कार्तिक मास में कब है तुलसी विवाह, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में कार्तिक मास को बेहद ही खास माना गया है जो कि श्री हरि विष्णु को समर्पित माह होता है इस दौरान कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं जिसमें तुलसी विवाह भी शामिल है।

जो कि हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर मनाया जाता है शास्त्र अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं और तुलसी संग विवाह रचाते हैं।

मान्यता है कि इस दिन तुलसी विवाह कराने से कन्या दान जितना पुण्य प्राप्त होता है साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है इस साल तुलसी विवाह 24 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।

तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार तुलसी विवाह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर मनाया जाता है। वही इस बार द्वादशी तिथि 23 नवंबर दिन गुरुवार को शाम 9 बजकर 1 मिनट से आरंभ हो रही है और इसका समापन 24 नवंबर दिन शुक्रवार को शाम 7 बजकर 6 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में तुलसी विवाह का पर्व 24 नवंबर को ही मनाया जाएगा। इस शुभ संयोग में घर में तुलसी और शालिग्राम का विवाह रचाने से घर में अपार धन का आगमन होता है और वैवाहिक जीवन भी हमेशा खुशहाल बना रहता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी विवाह के शुभ दिन पर माता तुलसी के साथ भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप की शादी रचाई जाती है इस दिन विधि विधान से तुलसी शालिग्राम का विवाह कराने से जीवन में सकारात्मकता आती है साथ ही कन्यादान जितना पुण्य भी मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *