टीम इंडिया 4306 दिन बाद भी नहीं हारी, सिर्फ 312 गेंदों में जीता कानपुर टेस्ट

क्रिकेट के मैदान में हालात को अपने पक्ष में मोड़ने का अगर कोई सबसे बेहतरीन उदाहरण है, तो कानपुर टेस्ट को उसमें सबसे ऊपर रखा जा सकता है. भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच सिर्फ 6 सेशन में खत्म हो गया और नतीजा वो रहा, जो एक दिन पहले तक किसी के भी जहन में नहीं था.

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट मैच के पांचवें दिन 7 विकेट से हरा दिया और साथ ही सीरीज जीत ली. टीम इंडिया ने ये जीत सिर्फ 312 गेंदों के अंदर हासिल की, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में जीते गए मुकाबलों में से है. इसके साथ ही पिछले 12 साल से चले आ रहे अपने जीत के सिलसिले को भी बनाए रखा.

ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया ने मंगलवार 1 अक्टूबर को मुकाबले के आखिरी दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में सिर्फ 146 रन पर आउट कर दिया था. इस तरह भारत को जीत के लिए सिर्फ 95 रन का लक्ष्य मिला और टीम इंडिया ने बिना किसी परेशानी के इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल ने मैच में एक और बेहतरीन अर्धशतक लगाया, जबकि विराट कोहली भी टीम को जीत दिलाकर लौटे.

सिर्फ 312 गेंदों में जीत, नहीं खेला एक भी मेडन

टीम इंडिया ने पहली पारी में सिर्फ 34.4 ओवर में 285 रन बनाए थे और पारी घोषित कर दी थी. फिर सिर्फ 17.2 ओवर में भारतीय टीम ने ये लक्ष्य भी हासिल कर लिया. यानि टीम इंडिया ने सिर्फ 312 गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में दर्ज की गई जीत में से एक है. टीम इंडिया ने दोनों पारियों को मिलाकर 7 रन प्रति ओवर से ज्यादा के रनरेट के साथ बल्लेबाजी की, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज बैटिंग का नया रिकॉर्ड भी है.

टीम इंडिया की विस्फोटक बैटिंग तो सबने देखी ही लेकिन इस जीत से निकले आंकड़े इसे और भी ज्यादा खास बनाते हैं. सबसे कम गेंद और सबसे तेज रनरेट के रिकॉर्ड से भी ज्यादा खास ये बात रही कि इस पूरे मैच में टीम इंडिया ने एक भी ओवर मेडन नहीं जाने दिया. टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बारी ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने एक मैच में कोई भी मेडन ओवर नहीं खेला. इससे पहले 1939 में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बिना कोई मेडन खेले टेस्ट जीता था.

4306 दिन से बरकरार सिलसिला

बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज जीत ने घर में टीम इंडिया के हैरतअंगेज दबदबे को बरकरार रखा. अब पूरे 4306 दिन हो चुके हैं, जबसे टीम इंडिया अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. इससे पहले दिसंबर 2012 में भारत को आखिरी बार इंग्लैंड के हाथों अपने घर में सीरीज हार का सामना करना पड़ा था. ये तथ्य को और भी ज्यादा खास ये बात बनाती है कि भारतीय टीम ने सीरीज हारना तो दूर, कोई सीरीज ड्रॉ भी नहीं खेली है. 2013 से भारत ने घर पर 18 टेस्ट सीरीज खेली हैं और हर सीरीज जीती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *