आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है और सभी टीमें अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 4 जून से खेला जाना है।2021 से लेकर अभी तक टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में कुल 9 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा मैचों में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कमान संभाली है। हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी के लिए भारत की पहली पसंद रहे हैं, वहीं उनकी गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं। अब सवाल यह खड़ा होता है कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की बागडोर किस खिलाड़ी को सौंपी जानी चाहिए। चलिए इस सवाल के जवाब से पहले जान लेते हैं कि टी20 इंटरनेशनल में 2021 से लेकर अभी तक किन खिलाड़ियों ने कितने मैचों में कप्तानी की है।
इसे भी SKY के निशाने पर कोहली का महारिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय
रोहित शर्मा 32, हार्दिक पांड्या 16, विराट कोहली 10, ऋषभ पंत पांच, शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ तीन-तीन, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव दो-दो और केएल राहुल एक मैच में इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं। हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। अब सवाल खड़ा होता है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किसे टीम इंडिया का कप्तान होना चाहिए। इस पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपनी राय रखी है।
इसे भी AUS के खिलाफ तीसरा मैच जीता भारत तो लगेगा PAK को झटका, यहां समझें कैसे
जहीर खान ने क्रिकबज पर इस पर हो रही चर्चा में कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा समय नहीं है, इससे पहले ज्यादा समय नहीं बचा है। तो मुझे लगता है कि टीम इंडिया को अनुभव के साथ जाना चाहिए। ऐसे में आपको अनुभवी खिलाड़ी को तरजीह देनी चाहिए और मुझे इसमें बिल्कुल हैरानी नहीं होगी अगर रोहित शर्मा ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कमान संभालते हैं। रोहित शर्मा कुछ समय से कप्तान हैं, वह खिलाड़ियों को अच्छे से समझते हैं, उन्हें परिस्थितियों को और दबाव को संभालना आता है। जो बाकी खिलाड़ी लिस्ट में हैं, उन्हें फ्यूचर के लिए तैयार किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल मुझे लगता है कि रोहित को ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तानी करनी चाहिए।’