शुभेन्दु के बिगड़े बोल, तैश में कैमरे के सामने राहुल गांधी को दी गाली; कांग्रेस ने दे डाली धमकी

राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर चुकी है। ममता के गढ़ में भी कांग्रेस की यात्रा पर बीजेपी हमलवार है। इससे पहले असम में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के निर्देश पर राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।22 जनवरी को राहुल गांधी शंकर मंदिर में भी प्रवेश नहीं कर सके। अब पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने राहुल गांधी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। शुभेन्दु कैमरे के सामने तैश में आ गए और बातों ही बातों में वो इतना उत्तेजित हो गए कि उनके मुंह से राहुल के लिए गालियां निकल गईं। उधर, कांग्रेस पार्टी ने शुभेन्दु के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही अदालत जाने की धमकी दी है।पश्चिम बंगाल कांग्रेस पार्टी के सचिव सुमन रॉय चौधरी और पार्टी के राज्य इकाई प्रवक्ता अभिषेक बनर्जी ने राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी के खिलाफ रायगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही पार्टी ने भाजपा नेता से “बिना शर्त माफी” की भी मांग की है।

शुभेन्दु ने क्या कहा
राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर अपने विचारों रखते हुए सुवेंदु ने राहुल गांधी पर अश्लील शब्द का इस्तेमाल कर दिया। मामला रविवार का है, जब पत्रकार शुभेन्दु से बात कर रहे थे। सुवेन्दु ने कहा, “मैं पिछले चार दिनों से लगातार राहुल गांधी के बारे में सुन रहा हूं। वह कौन हैं? एक *****। उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि वह सुबह चाय बनाने के लिए स्टोव पर कोयले के टुकड़े डालते हैं… सच! शुभेन्दु अधिकारी ने हंसते हुए कहा, ”चूल्हे पर कोयला डाला जा सकता है, यह मेरी जानकारी या समझ से परे है।”

टीएमसी ने भी शुभेन्दु को आड़े हाथों लिया
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी भाजपा विधायक को अश्लील शब्द के इस्तेमाल पर फटकार लगाई। सोशल मीडिया पर उन्होंने घटना का वीडियो साझा किया, और लिखा कि राजनीति में ऐसी “असभ्य और बुरी संस्कृति” बंद होनी चाहिए और वह इस तरह के आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का कड़ा विरोध करते हैं।

टीएमसी प्रवक्ता ने ट्वीट किया, “क्या यह कोई भाषा है? राहुल गांधी का अपमान करने के लिए किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।” कथित वीडियो के बारे में बात करते हुए, सुमन रॉय चौधरी ने कहा कि बंगाल में विपक्ष के नेता के लिए “इंडिया गठबंधन के मुख्य चेहरे राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी अपमानजनक भाषा” का इस्तेमाल करना “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण” है।

सुमन रॉय चौधरी ने सुवेंदु अधिकारी से 24 घंटे में बिना शर्त माफी की मांग करते हुए चेतावनी दी है। कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस अदालत का दरवाजा खटखटाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *