मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे व तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन पर मशहूर अभिनेत्री निवेथा पेथुराज के लिए दुबई में आलीशान घर खरीदने का आरोप लगा है। रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि निवेथा पेथुराज पर ‘खूब पैसा खर्च किया जा रहा है।’ हालांकि अब एक्ट्रेस ने खुद इन आरोपों पर सफाई दी है।’टिक टिक टिक’, ‘संगाथमिजन’ और ‘ओरु नाल कुथु’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं निवेथा ने इस तरह की खबरों का खंडन किया।
हाल ही में, सोशल मीडिया पर आई रिपोर्टों में दावा किया गया कि चेन्नई में हुई फॉर्मूला-4 नाइट स्ट्रीट रेस की वजह निवेथा थीं। एक्ट्रेस निवेथा खुद एक सर्टिफाइड कार रेसर भी हैं। हालांकि असत्यापित खबरों के आधार पर उन्हें चेन्नई में हुई रेस से जोड़ा गया। एक यूट्यूबर सवुक्कू शंकर ने यूट्यूब वीडियो में यहां तक दावा किया कि तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक्ट्रेस के लिए दुबई में एक घर खरीदा है।इन्हीं आरोपों पर सफई देते हुए एक्ट्रेस ने मंगलवार को एक्स लिखा, ”हाल ही में मुझ पर बेतहाशा पैसा खर्च करने की झूठी खबरें चल रही हैं। मैं चुप रही क्योंकि मैंने सोचा कि जो लोग इस बारे में बोल रहे हैं उनमें थोड़ी मानवता होगी कि वे किसी लड़की की जिंदगी को बिना सोचे-समझे बर्बाद करने से पहले प्राप्त जानकारी को वेरीफाई कर लें। मैं और मेरा परिवार कुछ दिनों से अत्यधिक तनाव में हैं। कृपया ऐसी झूठी खबरें फैलाने से पहले सोचें।”इस दौरान उन्होंने अपने लिखा कि उन्होंने इंडस्ट्री में ईमानदारी के साथ काम किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, “मैं एक बहुत ही प्रतिष्ठित परिवार से आती हूं। मैं 16 साल की उम्र से ही आर्थिक रूप से आजाद हूं। मेरा परिवार अभी भी दुबई में रहता है। हम 20 साल से अधिक समय से दुबई में हैं। यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री में भी, मैंने कभी किसी भी निर्माता, निर्देशक या हीरो से मुझे कास्ट करने या फिल्म में अवसर देने के लिए नहीं कहा। मैंने 20 से अधिक फिल्में की हैं। मैं काम या पैसे की कभी लालची नहीं थी और कभी नहीं रहूंगी।”
अपने बारे में हालिया खबरों को झूठा बताते हुए उन्होंने लिखा, “मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मेरे बारे में अब तक कही गई कोई भी जानकारी सच नहीं है। हम 2002 से दुबई में एक किराए के घर में रहते हैं। साथ ही, 2013 से रेसिंग मेरा जुनून रहा है। असल में, मुझे चेन्नई में आयोजित होने वाली रेस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मैं उतनी महत्वपूर्ण नहीं हूं जितना आप इसे दिखा रहे हैं। मैं एक बहुत ही सरल जीवन जीती हूं। जीवन में कई संघर्षों का सामना करने के बाद आखिरकार मैं एक अच्छी स्थिति में हूं मानसिक और भावनात्मक रूप से स्थिर हूं। मैं एक सम्मानजनक और शांतिपूर्ण जीवन जीना जारी रखना चाहती हूं। ठीक वैसे ही जैसे आपके परिवार की कोई भी अन्य महिला चाहेगी।” एक्ट्रेस ने लिखा कि वह इस तरह की खबर फैलाने वालों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे क्योंकि ‘मुझे उम्मीद है कि पत्रकारिता में अभी भी कुछ मानवीयता बची हुई है।’