ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को दी डबल खुशी, अफगानिस्तान की उम्मीदों को तगड़ा झटका

स्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 में कमाल कर दिया। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को डबल खुशी दी।

उन्होंने सिर्फ अपनी टीम को हार से बचाया बल्कि सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के अब आट मैचों में 12 अंक हो गए हैं और सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली तीसरी टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया छठी जीत दर्ज करने के बाद तीसरे स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल मं कदम रखा। भारत विजय रथ पर सवार है। उसने अभी तक सभी आठ मैच अपने नाम किए हैं। रोहित ब्रिगेड के खाते में 16 अंक हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका 12 अकों के साथ दूसरे पायदान पर है। अफगानिस्तान की सेमीफाइनल को तगड़ा झटका लगा है। अब उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। फिलहाल, अफगानिस्तान के अलावा, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में हैं। तीनों के आठ-आठ अंक हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड बेहतर नेट रनरेट के चलते चौथे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम शनिवार आखिरी मैच में भिड़ेंगी। जो भी टीम यह मैच जीतेगी, उसके 10 अंक हो जाएंगे। वहीं, अफगानिस्तान की शनिवार को साउथ अफ्रीका से टक्कर होगी। अफगानिस्तान के लिए ना सिर्फ यह मैच जीतना जरूरी है बल्कि नेट रनरेट का भी ध्यान रखना होगा। बता दें कि बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।

क्रमटीममैचजीतेहारेअंकनेट रन रेट
1भारत88016+2.456
2साउथ अफ्रीका86212+1.376
3ऑस्ट्रेलिया84412+0.861
4.न्यूजीलैंड8448+0.398
5.पाकिस्तान8448+0.036
6अफगानिस्तान8448-0.338
7बांग्लादेश8264-1.142
8.श्रीलंका8264-1.160
9.नीदरलैंड7254-1.398
10.इंग्लैंड7162-1.504

ऑस्ट्रेलिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच की बात करें तो शाहिद ब्रिगेड ने 291/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (नाबाद 129) ने शतक जमाया। जवबा में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18.3 ओवर में 91/7 था, जिसके बाद मैक्सवेल और कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 202 रन की अटूटी साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से जीत दिलाई। मैक्सवेल 128 गेंदों में 201 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के मारे। कमिंस ने 68 गेंदों में एक चौके जरिए 12 रन जुटाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *