बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच को 21 रन से जीत लिया है। पाकिस्तान को यह जीत डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से मिली है।बता दें कि टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड में निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन ठोक डाले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान का स्कोर एक समय 25.3 ओवर में 200 रन पर 1 विकेट था। हालांकि, इसके बाद बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी। अंत में पाकिस्तान को DLS नियम के अनुसार 21 रनों से जीत मिली। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर रचिन रविंद्र ने 94 गेंदों में 108 रन की पारी खेली। जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 79 गेंदों में 95 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने सर्वाधिक 126 रन बनाए। इस दौरान फखर जमा ने 8 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं, कप्तान बाबर आजम ने भी 66 रनों का योगदान दिया।