हम भारत के सामने टिक नहीं पाए…जोस बटलर ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा?

र्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। रविवार रात लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में इंग्लिश टीम को 100 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

इस हार से इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर काफी निराश नजर आए। बटलर ने कहा कि भारत के खिलाफ मुकाबले में उनकी टीम ने पुरानी कहानी दोहराई है। बता दें, इंग्लैंड की यह वर्ल्ड कप 2023 में 6 मैचों में 5वीं हार है। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गत चैंपियन टीम को 230 रनों का लक्ष्य दिया था, इस स्कोर के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 34.5 ओवर में 129 के स्कोर पर ही सिमट गई।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि भारत को कम स्कोर पर रोकने के बावजूद आसानी से घुटने टेकने से वे निराश हैं। बटलर ने कहा, ‘बेहद निराशजनक। 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बीच में मैदान गीला हो गया था, हमने खुद पर विश्वास किया, लेकिन फिर पुरानी कहानी दोहराई गई। बेहद निराशजनक। मैं ओस को लेकर सुनिश्चित नहीं था, मेरे अंदर से आवाज आ रही थी कि हमें लक्ष्य का पीछा करना चाहिए।’

बटलर ने कहा कि गेंदबाजों ने उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया। उन्होंने कहा, ‘पावरप्ले में गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की, कुछ मूवमेंट भी मिला। फील्डिंग अच्छी थी लेकिन जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, हमने उनका समर्थन नहीं किया। हमारे खिलाड़ी दबाव नहीं झेल पाए, हम पार्टनरशिप करने में नाकाम रहे। हालांकि, हमारे ऊपर कोई स्कोरबोर्ड का दबाव नहीं था, लेकिन हमारे बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। हमारी टीम भारत के सामने टिक नहीं पाई। हमने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया।’

मेजबान पाकिस्तान के साथ विश्व कप की शीर्ष सात टीम चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रहे इंग्लैंड की राह आसान नहीं है। बटलर ने कहा, ‘हां, हम इसके बारे में जानते हैं और अब भी बहुत कुछ दांव पर लगा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *