नदी के पश्चिमी तट पर जमीन एक बड़ा हिस्सा है. इजराइल जमीन के इस हिस्से पर अपना दावा करता रहा है.
बता दें कि शनिवार को बड़ी तादाद में इजराइली फोर्स गाजा में दाखिल हुई. पहले दिन 14 सौ लोगों के मरने की खबर है. अब हमास के सीक्रेट ठिकानों पर जमीन से हमले किए जा रहे हैं. इजराइल की ओर से किए जा रहे हमलों की वजह से कई जगहों पर आगजनी की घटना भी सामने आई है.
हमास के 150 अंडर ग्राउंड ठिकानों को उड़ाया
इजराइली सेना उन घरों को गिरा रही जहां हमास के लड़ाकों के छिपने की आशंका है. शनिवार को इजराइल की ओर से गाजा पर 24 घंटे में 450 हवाई हमले किए गए. इन हमलों में हमास के 150 अंडर ग्राउंड ठिकानों को उड़ाने का दावा किया जा रहा है. इजराइल का दावा कि वो अब तक हमास के 51 बड़े कमांडर और नेताओं को मौत के घाट उतार चुका है. वहीं, गाजा में कुल मरने वालों की संख्या 9000 के पार पहुंच गई है.