सीजफायर के बीच अचानक गाजा पट्टी पहुंचे बेंजामिन नेतन्याहू, सैनिकों से मिलकर क्या बोले

जरायल और हमास के बीच युद्धविराम के दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को गाजा पट्टी पहुंचे। यहां उन्होंने इजरायल के सैनिकों से मुलाकात की और उनसे बातचीत हुई।इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई। पीएम ऑफिस से जारी बयान के अनुसार, नेतन्याहू ने सैनिकों और कमांडरों से बातचीत की और सिक्योरिटी ब्रीफिंग हासिल की। उन्होंने कहा, ‘हमें कोई नहीं रोक पाएगा। हमारे पास युद्ध के सभी टारगेट्स हासिल करने की ताकत, इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प है और हम यही करेंगे।’

इस बीच, हमास के उग्रवादियों ने रविवार को संघर्ष विराम समझौते के तहत 14 इजराइली सहित 17 और बंधकों को रिहा कर दिया। इस प्रकार हमास ने बंधकों के तीसरे समूह को मुक्त किया है। रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों ने रविवार देर रात रिहा किए गए समूह को गाजा से बाहर स्थानांतरित कर दिया। कुछ को सीधे इजरायल को सौंप दिया गया, जबकि अन्य मिस्र के रास्ते चले गए। सेना ने कहा कि बंधकों में से एक को विमान से सीधे इजराइली अस्पताल ले जाया गया। समझौते के तहत इजरायल को रविवार को 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना था। यह लगातार तीसरा दिन था जब हमास ने फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में गाजा में बंधक बनाकर रखे गए इजरायली बंधकों को रिहा किया।

युद्धविराम से गाजा के 23 लाख लोगों को राहत
शुक्रवार सुबह प्रभावी हुए इस युद्धविराम से गाजा के 23 लाख लोगों को राहत मिली, जो पिछले कई हफ्तों से इजरायल की ओर से की जा रही लगातार बमबारी से परेशान हैं और मूलभूत जरूरत की चीजों की आपूर्ति की कमी से जूझ रहे थे। इस बमबारी में हजारों लोगों की जान चली गई, तीन-चौथाई आबादी बेघर हो गई और आवासीय क्षेत्र नष्ट हो गए। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि युद्ध विराम से व्यापक स्तर पर खाद्य सामग्री, पानी और दवा की आपूर्ति का रास्ता खुला है। इसके साथ ही, रसोई गैस की आपूर्ति भी शुरू कर दी गई। युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार रसोई गैस की आपूर्ति की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *