बृजभूषण शरण सिंह के करीबी WFI के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह का शक्ति प्रदर्शन, मर्सिडीज पर रोड शो

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी और भारतीय कुश्ती संघ के (WFI) के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह मंगलवार को अपने गृह जिले वाराणसी पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट से शहर तक शक्ति प्रदर्शन किया।दर्जनों लग्जरी गाड़ियों के साथ सबसे आगे मर्सडीज पर रोड शो किया। सनरूफ खोलकर उस पर खड़े रहे और पूरे रास्ते लोगों को अभिवादन करते रहे। इस दौरान उनकी गाड़ी के दोनों तरफ भी समर्थक दरवाजों पर लटके रहे।रास्ते में जगह जगह काफिला रोककर उन्हें माला पहनाया गया और स्वागत किया गया। ढोल बाजा और नगाड़ों के साथ संजय सिंह का काफिला ट्रैफिक के बीच ही चलता रहा। आस-पास की कई गाड़ियों पर भी समर्थक सनरूफ खोलकर खड़े नजर आए और हर-हर महादेव का जयघोष करते रहे। बाबतपुर एयरपोर्ट से तरना तक करीब 20 किलोमीटर तक यह रोड शो और शक्ति प्रदर्शन चला। तरना बाजार से दूसरी गाड़ी से अन्य तय कार्यक्रमों के लिए रवाना हो गए।इस दौरान मीडिया से बातचीत में संजय सिंह ने संघ की नई टीम के निलंबन पर कहा कि सरकार से बात करूंगा, नहीं बात बनी तो कानूनी सलाह लूंगा। यह भी कहा कि हरियाणा के परिवार ने एक साल में खेल को बर्बाद कर दिया है।इससे पहले उनके वाराणसी दौरे की खबर मिलने पर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। उनके स्वागत में रास्ते भर में पोस्टर बैनर और होर्डिंग्स लगा दिए गए थे। वाराणसी के जिला मुख्यालय पर लगे एक पोस्टर में बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती का पितामह बताया गया है। इसके अलावा इस पोस्टर से योगी की तस्वीर गायब है और प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की हिंदूवादी तस्वीर दर्शाई गई है।21 दिसंबर को हुए भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में संजय सिंह ने 40 वोटों से जीत हासिल की थी। उनके अध्यक्ष बनते ही कई ओलंपियनों ने कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया। कुछ ने अपने मेडल वापस करने की घोषणा कर दी। इसी बीच खेल मंत्रालय ने WFI चुनाव को रद्द कर दिया। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह निलंबित हो गए थे।वाराणसी के रहने वाले संजय सिंह पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेहद करीबी हैं। चुनाव जीतने के बाद संजय सिंह पर उतने फूल नहीं बरसे जितने बृजभूषण शरण सिंह के गले में दिखाई दिए थे। इस दौरान एक पोस्टर भी चर्चा का विषय बना। इस पोस्टर पर बृजभूषण शरण सिंह की फोटो के साथ लिखा था, ‘दबदबा तो है, दबदबा तो रहेगा।’ हालांकि नई टीम के निलंबन के साथ ही यह पोस्टर बैनर हट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *