शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के सांसद सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। राऊज ऐवेन्यू अदालत ने संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब संजय सिंह अडानी को लेकर ईडी पर बोलने लगे और अदालत ने उन्हें दूसरे मसलों भाषण नहीं देने को कहा।शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए आप सांसद को अदालत ने 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तीन दिन की कस्टडी की समय सीमा पूरी होने पर कोर्ट में पेश किए गए संजय सिंह को विशेष जज एमके नागपाल ने अब जेल भेजने को कहा। संक्षिप्त सुनवाई के दौरान जज ने उन्हें कोर्ट में दूसरे मसलों पर भाषण ना देने की नसीहत दी।जज ने यह बात संजय सिंह से तब कही जब उन्होंने दावा किया कि उनकी ‘अडानी के खिलाफ शिकायत’ पर ईडी ने कोई कार्रवाई नहीं की। सिंह कारोबारी गौतम अडानी का जिक्र कर रहे थे जिनको लेकर सांसद मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं। कोर्ट की लॉबी में भी उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अडानी के पीएम हैं, इंडिया के नहीं। उन्होंने कहा, ‘अडानी के घोटालों की जांच कब होगी।’जब ने कहा, ‘कोई दूसरा मसला नहीं। यदि आपको अडानी और मोदी पर भाषण देना है तो मैं आपको अबसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश करने को कहूंगा।’ राज्यसभा सांसद ने कोर्ट के सामने दावा किया ईडी उनसे कस्टडी के दौरान संबंधित सवाल नहीं करती है। उन्होंने जज से कहा, ‘वह सिर्फ यह पूछते हैं कि मैंने मां से पैसे क्यों लिए। मैंने 10 हजार रुपए पत्नी को क्यों भेजे। ईडी एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट बन गया है, झूठ पर झूठ। मैंने उन्हें अडानी के खिलाफ शिकायत दी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।’संजय सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। ईडी की दावा है कि संजय सिंह ने शराब घोटाले में अहम भूमिका निभाई थी। 4 अक्टूबर को 10 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। आम आदमी पार्टी और संजय सिंह शराब घोटाले के आरोपों को नकारते रहे हैं।