मौनी अमावस्या पर संगम में दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, आसमान से हुई फूलों की बारिश

प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर माघ मेले का सबसे बड़ा स्नान पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। 54-दिवसीय माघ मेले मेले में मौनी अमावस्या के दिन करीब दो करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई।माघ मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि योगी सरकार की ओर से मौनी अमावस्या पर संगम में आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा करवाई गई।उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या पर संगम क्षेत्र में तड़के श्रद्धालु पहुंच गए। सुबह 8 बजे तक 90 लाख लोग डुबकी लगा चुके थे। सुबह 10 बजे तक, 1.15 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई थी और दोपहर 12 बजे तक यह संख्या बढ़कर 1.40 करोड़ और दोपहर 2 बजे तक 1.70 करोड़ हो गई।माघ मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद ने कहा, शाम 4 बजे तक 1.95 करोड़ और शाम तक 2 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों और संतों ने स्नान पर्व के लिए स्थापित विभिन्न स्नान घाटों पर डुबकी लगाई। जिला प्रशासन और प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने इस अवसर पर सभी भक्तों को स्वच्छ वातावरण के बीच कड़ी सुरक्षा प्रदान करके व्यापक व्यवस्था की। संगम के तट पर 8000 फीट के 12 अस्थायी स्नान घाट बनाए गए थे। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने स्नान कर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किये।हवा में ठंडक के बावजूद, शुक्रवार को दिन भर चमकती धूप के कारण श्रद्धालु अपने धार्मिक कार्य के लिए साफ आकाश का भरपूर उपयोग कर रहे थे। संगम तट पर 750 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले माघ मेले के प्रबंधन के लिए 5,000 से अधिक पुलिस और सुरक्षा कर्मियों के अलावा मजिस्ट्रेट और सेक्टर अधिकारियों को तैनात किया गया था। डुबकी लगाने वाले प्रमुख संतों में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरि शामिल थे।

बदायूं के कछला घाट पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा

बदायूं में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर दूर दराज से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे जय घोष के साथ आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। गंगा स्नान के मौके पर फ्लड पीएसी के जवान मय मोटर वोट लेकर गंगा घाट पर तैनात रहे। गंगा किनारे पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण गंगा घाट पर दूर दराज से आए वाहनों का जमावड़ा होने से गंगा स्नानर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को माघ माह की मौनी अमावस्या स्नान पर्व के उपलक्ष्य में बदायूं आस पास के कस्बों के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश के जनपदों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु निजी वाहनों व बसों और ट्रेनों से गंगा स्नान करने पहुंचे। सुबह ब्रह्मूहर्त से श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे जय घोष के साथ गंगा स्नान करना शुरु कर दिया। गंगा स्नान करने वालों की भीड़ सूर्य की किरणों के साथ बढ़ती गई। दोपहर बाद तक गंगा स्नान अनवरत चलता रहा। गंगा तट पर सुरक्षा की दृष्टि से फ्लड पीएसी के जवान मोटर वोट के साथ गंगा स्नान करने वालों की निगरानी करते रहे। पीएसी व पुलिस के जवान गहराई में जाकर गंगा स्नान करने वालों श्रद्धालुओं को लगातार चेतावनी देते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *