कौन हैं सना जावेद, जिनसे शोएब मलिक ने की तीसरी शादी?

भारत की पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तान क्रिकेट स्टार शोएब मलिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रह है।सानिया संग अलग होने की खबरों के बीच शोएब ने तीसरा निकाह कर लिया है। शोएब ने सानिया के बाद अब सना जावेद के साथ शादी की है। शोएब और सना की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। अब लोगों के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर सना कौन हैं और क्या करती हैं? तो चलिए बताते हैं उनके बारे में…

कौन हैं सना जावेद?
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की नई बेगम सना जावेद एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। सना कई पाकिस्तानी शोज में नजर आ चुकी हैं। वह पाकिस्तान की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने साल 2012 में सीरियल ‘शहर-ए-जात’ से डेब्यू किया था। बाद में सना कई सीरियल जैसे ‘रुस्वाई’, ‘रोमियो वेड्स हीर’, ‘डर खुदा से’, ‘डंक’, ‘खानी’, ‘ऐ मुश्त-ए-खाक’, ‘प्यारे अफ्जल’, ‘काला डोरिया’ में नजर आ चुकी हैं। इन दिनों वे ARY चैनल के ड्रामे ‘सुकून’ में नजर आ रही हैं। इसके अलावा सना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।

शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आए शोएब-सना

शोएब मलिक ने खुद शनिवार यानी 20 जनवरी को अपने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सना गोल्डन ब्राइडल ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस लहंगे के साथ सना ने हैवी जूलरी और हाथों में गजरा पहना हुआ है, जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, दूल्हे राजा यानी शोएब ने व्हाइट शेरवानी के साथ मैचिंग शॉल कैरी किया है, जो उन पर काफी जच रहा है। निकाह की तस्वीरों में शोएब अपनी दुल्हनिया को अपनी बाहों में भरे नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ शोएब ने कैप्शन में लिखा- ‘और हमने तुम्हें जोड़ों में बनाया है।’ इन तस्वीरों पर फैंस कमेंट कर दोनों को बधाई दे रहे हैं। बता दें कि शोएब ने पहला निकाह साल 2002 में आयशा सिद्दीकी से की थी। इसके बाद साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया था और इसी साल शोएब ने सानिया मिर्जा से शादी की। दोनों का एक बेटा भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *