आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच जब शुरू हुआ तो स्टेडियम में काफी कम लोग इस मैच को देखने पहुंचे थे। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की काफी किरकिरी भी हो रही है।भारत को क्रिकेट के लिए सबसे जुनूनी देशों में शुमार किया जाता है, ऐसे में वर्ल्ड कप मैच के लिए खाली स्टेडियम देखना किसी के लिए भी बड़ा झटका है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इसको लेकर एक तरकीब सुझाई है। सहवाग ने बताया कि किस तरह से वर्ल्ड कप 2023 के दौरान नॉन-इंडिया मैचों में भी स्टेडियम भरा हुआ नजर आ सकता है। सहवाग की तरकीब लोगों को भी काफी पसंद आ रही है।
सहवाग ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे लगता है कि ऑफिस के समय के बाद स्टेडियम में और भी लोग आएंगे, लेकिन जो मैच भारत के नहीं हैं, उन मैचों के लिए स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए फ्री टिकट होने चाहिए, 50 ओवर गेम के लिए खत्म हो रहे इंटरेस्ट को इससे जरूर मदद मिलेगी। इससे युवाओं को वर्ल्ड कप मैच का रोमांच अनुभव करने को मिलेगा और खिलाड़ियों को भी भरे हुए स्टेडियम में खेलने का मौका मिलेगा।’आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। भारत को अपना पहला मैच चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले वर्ल्ड कप मैच के लिए चेन्नई पहुंच चुकी है। आज के मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए। जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रनों का योगदान दिया।