विपक्षी गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? राहुल गांधी ने दिया जवाब

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के सामने एक बड़ा सवाल है। दरअसल विपक्षी गठबंधन INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) से अक्सर पूछा जाता है कि उसका प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा?अब इसको लेकर खुद राहुल गांधी ने जवाब दिया है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान राहुल गांधी से पूछा गया कि विपक्षी गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा।

इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, “विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने निर्णय लिया है कि हम विचारधारा के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला चुनाव के बाद लिया जाएगा।” मीडिया को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि यह निष्पक्ष नहीं, बल्कि धांधली वाला मैच है। लोगों के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश करने वालों और उनकी रक्षा करने का प्रयास करने वालों के बीच है।

विपक्षी गठबंधन पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि जैसा मीडिया द्वारा बताया जा रहा है, उससे कहीं अधिक करीबी मुकाबला है, हम चुनाव जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में जैसे ‘इंडिया शाइनिंग’ प्रचारित किया गया था, वैसे ही अभी भी किया जा रहा है, लेकिन याद करें कि वह चुनाव किसने जीता था।

इससे पहले कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें उसने जाति जनगणना कराने, आरक्षण की सीमा बढ़ा कर 50 प्रतिशत से अधिक करने, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने और नई शिक्षा नीति में संशोधन करने समेत कई वादे किए हैं। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को ‘न्याय पत्र’ नाम दिया है। यह पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस घोषणा पत्र में भविष्य के शानदार भारत की तस्वीर नजर आती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *