तीन राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने कई ट्विट कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने लिखा है कि ‘देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी की गारंटी।’ लिखा है कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं बिका।
मोहब्बत की दुकान के फुटकर व्यापारी अखिलेश यादव सन्न
उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि राहुल गांधी का माल नहीं बिकने से मुहब्बत की दुकान के उत्तर प्रदेश में फुटकर व्यापारी सपा बहादुर अखिलेश यादव सन्न हैं। एक अन्य ट्विट में उन्होंने लिखा है कि ‘जिनके मुँह में राम बगल में छुरी, जनता ने बनाईं उनसे दूरी! कमल खिला है, कमल खिलेगा!! केशव ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड विजय पर राष्ट्रीय व प्रदेशीय नेतृत्व सहित भाजपा के सभी विधायकों को हार्दिक बधाई दी है। लिखा है कि इस चुनाव में मिली शानदार जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के सुशासन के प्रति जनता के आशीर्वाद और अटूट विश्वास का प्रतिफल है।