महिलाओं को एक लाख रुपए, 30 लाख सरकारी नौकरियां; एमपी में राहुल गांधी ने किए बड़े वादे

लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के सिवनी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया और महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए देने का वादा किया।उन्होंने कहा, नई सरकार आने पर एससी, एसटी और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के खातों में सालाना 1 लाख रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। सिवनी जिले के धनोरा में एक रैली को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने कहा, हमारे घोषणापत्र में तीन से चार क्रांतिकारी कदमों का जिक्र किया गया है जिसमें एससी, एसटी, पिछड़ा और गरीब परिवारों को महिलाओं को एक लाख रुपए दिया जाना शामिल है।

कांग्रेस ने मंडला सीट से पूर्व मंत्री और विधायक ओमकार सिंह मरकाम को मैदान में उतारा है। वहां यहां बीजेपी के मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को टक्कर देंगे। रैली को संबोधिक करते हुए कांग्रेस ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भी सैलरी दोगुनी करने का वादा किया है। राहुल गांधी ने कहा, “केंद्र में सरकार बनाने के बाद हम कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी देने का सिस्टम खत्म करेंगे और सरकारी क्षेत्र में 30 लाख भर्तियां निकालेंगे।

पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए एक नया कानून भी लाएंगे कि देश के प्रत्येक बेरोजगार युवा को पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में एक साल की अप्रेंटिसशिप (ट्रेनिंग) मिलेगी जिस दौरान उन्हें भत्ते के रूप में एक लाख रुपये मिलेंगे।’’ उन्होंने कहा कि अप्रेंटिसशिप पूरी करने के बाद अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें उसी जगह पर नौकरी मिल जाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए एक कानून बनाएगी कि किसानों को उनकी फसलों के लिए पर्याप्त एमएसपी मिले, जिसके लिए वे काफी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। राहल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर आदिवासियों को उनकी जमीन से उखाड़ने और जल, जंगल और जमीन पर उनका अधिकार छीनने के मकसद से उन्हें “आदिवासी” कहने के बजाय “वनवासी” कह रही है।
उन्होंने कहा, “वे उनकी (आदिवासियों की) जमीन उद्योगपतियों को देना चाहते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *