हिंदू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना जाता है जो कि हर माह में एक बार आती है अभी कार्तिक मास चल रहा है और इस माह की पूर्णिमा 27 नवंबर को मनाई जाएगी।
इस दिन स्नान दान व पूजा पाठ का खास महत्व होता है मान्यता है कि पूर्णिमा तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान करने से उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है।
कार्तिक पूर्णिमा की तिथि माता लक्ष्मी और श्री हरि को समर्पित होती है ऐसे में इस दिन देवी की साधना के साथ ही कुछ खास उपायों को किया जाए तो आर्थिक संकट से छुटकारा मिल जाता है और जीवन में खुशहाली आती है तो आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं।
कार्तिक पूर्णिमा के आसान उपाय-
कार्तिक पूर्णिमा को बेहद ही खास माना गया है इस दिन देव दीपावली और गुरुनानक जयंती का पर्व मनाया जाता है मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को देवी का आशीर्वाद मिलता है। इसके अलावा पूर्णिमा तिथि पर सूर्योदय से पूर्व नदी में स्नान कर भगवान सूर्यदेव को जल अर्पित करें। ऐसा करने से नौकरी व कारोबार में तरक्की मिलती है और आर्थिक उन्नति भी होती है।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा जरूर करें। इस दिन पीपल के पेड़ में जल और दूध अर्पित कर धूप दीपक दिखाएं। ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी का प्रवेश होता है जिससे धन संकट दूर हो जाता है। पूर्णिमा के शुभ दिन पर घर के प्रवेश द्वार पर रंगोली बनाए और तोरण लगाएं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी का घर में सदा वास रहता है जिससे दुख, दरिद्रता और गरीबी दूर रहती है।