PM मोदी और CM योगी को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार; दाऊद इब्राहिम गैंग से कनेक्शन

मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरे कॉल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़े होने का दावा कर रहा है। आरोपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की धमकी थी।अरेस्ट होने के बाद उसने दावा किया कि दाऊद गिरोह ने उसे पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के मर्डर की साजिश रचने का निर्देश दिया था। पुलिस के मुताबिक, फोन करने वाले इस शख्स ने मुंबई के जेजे अस्पताल को भी निशाना बनाने की बात कही थी। इसके खिलाफ IPC की धारा 505 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है, जो विभिन्न धार्मिक, नस्लीय, भाषाई, क्षेत्रीय समूहों या जातियों के बीच शत्रुता, घृणा या दुर्भावना को बढ़ावा देने वाले बयानों से संबंधित है।

बीते अक्टूबर में मुंबई पुलिस को धमकी भरा मेल आया था जिसे भेजने वाले ने भारत सरकार से 500 करोड़ रुपये की मांग की थी। इसमें कहा गया कि अगर यह रकम नहीं मिली तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अहमदाबाद में उनके नाम पर बने स्टेडियम को उड़ा दिया जाएगा। इसके साथ ही कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिहा करने की भी मांग रखी गई थी। ईमेल में कहा गया कि आतंकवादी समूह ने हमलों को अंजाम देने के लिए पहले से ही लोगों को तैनात कर दिया है। पुलिस के अनुसार, यह धमकी भरा मेल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को मिला, जो यूरोप से भेजा गया था। इसे लेकर मुंबई पुलिस को अलर्ट किया गया।

केरल पुलिस ने भी एक व्यक्ति को किया था गिरफ्तार
इससे पहले अगस्त में केरल पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इसने राज्य की दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आत्मघाती हमला करने की धमकी दी थी। इसे लेकर उसने एक पत्र भी लिखा था। हालांकि, बाद में जांच से यह पता चला कि उसने अपने दोस्त और पड़ोसी को फंसाने के लिए ऐसा किया था। दूसरी ओर, मुंबई पुलिस ने भगोड़े अपराधी छोटा शकील के सहयोगी रियाज भाटी के खिलाफ दर्ज जबरन वसूली मामले में जेल से गवाह को धमकाने के आरोप में FIR दर्ज की है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। भाटी जबरन वसूली के मामले में मुंबई की एक जेल में बंद है, जिसमें शकील का रिश्तेदार सलीम फ्रूट और पांच अन्य भी आरोपी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *