वो क्या काम किया, अनाप-शनाप बोलता था तो हटा दिए; तेजस्वी यादव पर बिफरे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर बिफर गए। नवादा लोकसभा क्षेत्र के वारसीलिगंज में बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में रैली के दौरान सीएम नीतीश ने आरजेडी को आड़े हाथों लिया।सत्ता में रहने के दौरान काम का श्रेय लेने के मुद्दे पर नीतीश ने तेजस्वी पर कहा कि वो क्या काम किया, सब काम तो हमने किया है। अनाप-शनाप बोलता रहता था तो हटा दिए। अब वापस बीजेपी के साथ आ गए हैं और हमेशा एनडीए में ही रहेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से वह बिहार की सत्ता में हैं। शुरुआत से ही वह बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दो बार बीच में इधर-उधर हो गए थे, लेकिन अब कहीं नहीं जाने वाले हैं। 2005 से पहले के आरजेडी शासनकाल पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि पति (लालू यादव) जब जेल गए तो उन्होंने अपनी पत्नी (राबड़ी देवी) को सीएम बना दिया। उस समय पति-पत्नी का राज चलता था। उन्होंने बिहार का बुरा हाल कर दिया। लोग शाम में घर से नहीं निकल पाते थे। क्षेत्र में जाते थे तो पैदल जाना पड़ता था, सड़कें नहीं थी।

नीतीश ने आगे कहा कि बीच में हमने लालू यादव को मौका दिया। अब उनका बेटा (तेजस्वी यादव) बोलता है कि हमने बहुत काम किया है। रोजगार को लेकर जो काम हम लोग पहले ही कर रहे थे, उस समय भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने बंपर बहाली कराई और लोगों को नौकरी दी। वो (तेजस्वी) अनाप-शनाप बोलता था इसलिए उसको निकाल दिए। इन्होंने कभी कुछ काम नहीं किया। बच्चियां पांचवीं के आगे नहीं पढ़ पाती थीं। अस्पतालों में इलाज नहीं मिलता था।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग सत्ता में आएंगे तो सिर्फ अपनी जेबें भरेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग सत्ता में हैं तो सिर्फ काम करते हैं, मगर ये सत्ता में आते हैं तो सिर्फ कमाने की कोशिश करते हैं। सीएम ने अपनी साफ छवि का दावा करते हुए कहा कि वह जब केंद्र में मंत्री थे तब से लेकर अब तक एक पैसा नहीं लिया।

उन्होंने कहा कि 2020 में ही हमने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी। अब तक चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे दी गई है। तीन लाख नौकरियों पर काम चल रहा है। जब तक सत्ता में हैं तब तक 10 लाख लोगों को नौकरी देने का काम पूरा हो जाएगा। इसके अलावा 10 लाख लोगों को रोजगार भी दे दिया जाएगा, अब तक 5 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *