प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के खंड-2 का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। मुरादनगर स्टेशन पर केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह मौजूद रहेंगे। स्टैंडर्ड और प्रीमियम कोच का किराया भी तय कर दिया है।साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक स्टैंडर्ड किराया 90 रुपये और प्रीमियम किराया 180 रुपये होगा।राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने (एनसीआरटीसी) खंड-2 के उद्घाटन की औपचारिक घोषणा मंगलवार को कर दी। इस खंड पर नमो भारत ट्रेन को पहले मुरादनगर से मेरठ दक्षिण स्टेशन तक चलाने की तैयारी थी, लेकिन मेरठ दक्षिण स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। इस कारण ट्रेन का परिचालन अब दुहाई से आगे मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण और मोदीनगर उत्तर स्टेशन तक ही होगा।प्रधानमंत्री शुभारंभ करेंगे दूसरे खंड का प्रधानमंत्री आज वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के दो दिन बाद ट्रेन 34 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर चलने लगेगी। प्राथमिक खंड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्तूबर 2023 में किया था।
गाजियाबाद जिले के स्टेशन
गाजियाबाद में आरआरटीएस के आठ स्टेशन बनाए गए हैं। साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण और मोदीनगर उत्तर स्टेशन हैं।
स्टैंडर्ड कोच में सफर करने के लिए टिकट दर (रुपये में)
स्टेशन ए-3 ए-4 ए-5 ए-6 ए-एस2 ए-7 ए-8 ए-9
साहिबाबाद (ए-3) 20 30 30 40 50 60 80 90
गाजियाबाद (ए-4) 30 20 20 30 30 40 60 80
गुलधर (ए-5) 30 20 20 20 30 30 50 60
दुहाई (ए-6) 40 30 20 20 20 20 40 50
दुहाई डिपो (ए-एस2) 50 30 30 20 20 30 40 60
मुरादनगर (ए-7) 60 40 30 20 30 20 20 30
मोदीनगर दक्षिण (ए-8) 80 60 50 40 40 20 20 20
मोदीनगर उत्तर (ए-9) 90 80 60 50 60 30 20 20
प्रीमियम कोच में अधिक रकम चुकानी पड़ेगी
स्टेशन ए-3 ए-4 ए-5 ए-6 ए-एस2 ए-7 ए-8 ए-9
साहिबाबाद (ए-3) 40 60 60 80 100 120 160 180
गाजियाबाद (ए-4) 60 40 40 60 60 80 120 160
गुलधर (ए-5) 60 40 40 40 60 60 100 120
दुहाई (ए-6) 80 60 40 40 40 40 80 100
दुहाई डिपो (ए-एस2) 100 60 60 40 40 60 80 120
मुरादनगर (ए-7) 120 80 60 40 60 40 40 60
मोदीनगर दक्षिण(ए-8) 160 120 100 80 80 40 40 40
मोदीनगर उत्तर (ए-9) 180 160 120 100 120 60 40 40
कौशांबी से मोदीनगर तक 51 रुपये बस का किराया
मोदीनगर तक जाने के लिए कौशांबी बस अड्डे से रोडवेज बस का किराया 51 रुपये है। वहीं यदि यात्री मोहननगर से मोदीनगर तक बस में सफर करना चाहता है तो उसे 42 रुपये एक तरफ का किराय देना होंगे। इस रूट पर प्राइवेट डीलेक्स बस भी चलती हैं। इनका किराया रोडवेज के किराए से 10 से 15 रुपये अतिरिक्त है।
सुरक्षा से लेकर सुविधा का पूरा ध्यान रखा
एनसीआरटीसी ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा है। ट्रेन और स्टेशन पर सभी सुविधाएं हैं। सीसीटीवी कैमरे और प्लेटफार्म स्क्रीन डोर हैं। मरीजों और दिव्यांगों की सुविधा भी ध्यान रखा है। इसके अलावा गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन और नमो भारत ट्रेन स्टेशन को आपस में जोड़ा जा रहा है। बस अड्डे और स्टेशन भी आपस में जोड़े गए हैं।