अपना पता लिख देना बेटी; भाषण के बीच जब पीएम मोदी ने बच्ची पर लुटाया प्यार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी कांकेर पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया। इसी दौरान पीएम मोदी का ध्यान भीड़ में खड़ी एक लड़की पर गया, जो एक तस्वीर के साथ खड़ी थीं।दरअसल लड़की पीएम की तस्वीर लेकर खड़ी थी उसे देखकर पीएम ने कहा कि बेटा आप थक जाओगे ये जवानों को दे दो। साथ ही पीएम ने लड़की को चिट्ठी लिखने का वादा भी किया। इसके बाद पीएम मोदी ने मंच से कहा, ‘बेटी मैंने तुम्हारी तस्वीर देखी। तुम इतना बढ़िया काम करके लाई हो, मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं, लेकिन बेटी तुम कब से खड़ी हो, थक जाओगी। बैठ जाओ।’पीएम मोदी ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘वो बेटी तस्वीर देना चाहती है ले लीजिए और मेरे पास जरूर पहुंचाइए। थैंक्यू बैटा, थैंक्यू। तुम अपना पता उस तस्वीर में लिख देना, मैं तुम्हें जरूर चिट्ठी लिखूंगा।’

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि परिवारवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही कांग्रेस की रीति -नीति है। उन्होंने आदिवासी बाहुल्य बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर भारी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया और कहा कि वह भ्रष्टाचार से लगातार लड़ते रहेंगे।

पीएम मोदी ने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस ने सबसे बड़ा धोखा छत्तीसगढ़ के हमारे युवाओं के साथ किया है। जो वादे किए, वे पूरे नहीं किए बल्कि पीएससी (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) को इन्होंने कांग्रेस कमेटी का दफ्तर बना दिया। पीएससी परीक्षा में कांग्रेस नेताओं के बच्चों का चयन किया गया। आपके बच्चों को बाहर कर दिया गया।’ उन्होंने आरोप लगाया, परिवारवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार, यही कांग्रेस की नीति है और यही कांग्रेस की रीति है।’ प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा, ‘आपके बच्चों की चिंता मोदी को है, भाजपा को है। इसलिए मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं से कहूंगा, छत्तीसगढ़ को लूटने वाला, युवाओं को धोखा देने वाला, कितना भी ताकतवर क्यों ना हो, मोदी की गारंटी है कि जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा है, उसको सब कुछ लौटना पड़ेगा। यह मोदी की गारंटी है, लूटने वाला एक भी बचने वाला नहीं है।’

दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

पीएम ने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ इसलिए दुर्व्यवहार किया गया क्योंकि वह ओबीसी समुदाय से आते हैं। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा राज्य में सत्ता में आई तो तेंदू पत्ते की खरीद का विस्तार किया जाएगा और बोनस और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। पीएम मोदी ने कहा, ‘विकसित भारत के लिए छत्तीसगढ़ का तीव्र गति से विकास आवश्यक है। अगले पांच साल में हमें समृद्ध छत्तीसगढ़ की नींव मजबूत करनी है।’

उन्होंने राज्य में भाजपा की जीत पर भरोसा जताया और कहा, ‘मैं यहां आपको छत्तीसगढ़ में भाजपा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने आया हूं।’ छत्तीसगढ़ में बस्तर क्षेत्र की 12 विधानसभा सीटें, उन 20 सीटों में शामिल हैं जहां पहले चरण में सात नवंबर को मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *