माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद बांदा जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी फोन पर दी गई। जेल अधीक्षक को धमकी मिलने की खबर से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।इसके बाद बांदा जेल अधीक्षक वीरेशराज शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बतादें कि गुरुवार की देर शाम मुख्तार अंसारी की अचानक से तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी ने दम तोड़ दिया था। डॉक्टरों ने माफिया की मौत हार्ट अटैक से होना बताया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हार्ट अटैक की बात सामने आई थी, लेकिन परिवार वाले साजिश के तहत मुख्तार को मारने का आरोप लगा रहे थे। मुख्तार के परिजनों का कहना था कि उन्हें धीमा जहर दिया गया है। हालांकि प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।