पत्नी को CM बनाना चाहते हैं केजरीवाल, AAP की अंदरुनी लड़ाई उजागर; BJP का हमला

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल पहुंच गए। इसी जेल में AAP के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिह भी बंद हैं।कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने अदालत को बताया कि पूछताछ के दौरान अऱविंद केजरीवाल ने एजेंसी को बताया है कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। अब बीजेपी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल द्वारा आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लेना AAP की अंदरुनी खींचतान का नतीजा है और केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपना चाहते हैं।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘आज दिल्ली में हर कोई मन में सोच रहा है कि अगर ईमानदारी की नीयत तुम्हारी होती तो तिहाड़ तक यह यात्रा ना जाती तुम्हारी। अपने लिए कट्टर ईमानदार बोलने वाले अऱविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल में हैं। भारतीय जनता पार्टी ने नहीं भेजा है, उनको कोर्ट ने भेजा है। वो भी इसलिए भेजा कि देश की जनता को पता चलना चाहिए कि जब अरविंद केजरीवाल जी से पूछा गया कि आपका अपना मोबाइल कहां है? तब उन्होंने कहा कि याद नहीं कहां है। मेमोरी लॉस हो गई। आप कट्टर ईमानदार हैं और अब आप कट्टर ईमानदार हैं और मोबाइल नहीं देना चाहते। उसके भी कहां छिपा दिए, तोड़ दिए या जला दिए। जो मोबाइल वो देते हैं उसके बारे में कहते हैं कि इसका पासवर्ड याद नहीं है हमको। इन दो लाइनों के बाद लोगों को पता चल गया है कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी हैं।

आज वो उनके पास चले गए ना जहां उनके पहले से साथी मौजूद हैं। उनको भी बेल देना, भाजपा का काम नहीं है कोर्ट का काम है लेकिन नहीं मिल रहा है। लेकिन इससे भी इतर आज कोर्ट में एक सनसनीखेज बात हुई है। जब कोर्ट में यह बात आई है कि ये जांच एजेंसी को मिसलीड कर रहे हैं और असहयोग वाला रवैया अपनाए हुए हैं। तो उसके बाद जो अऱविंद केजरीवाल ने कहा है वो होश उड़ाने वाला है। केजरीवाल ने कहा है कि विजय नायर तो आतिशी और सौरभ भारद्वाज के संपर्क में रहते थे।’

मनोज तिवारी ने आगे कहा, ‘इसका दो अर्थ निकलता है। पहला तो विजय नायर का उनसे मिलने का वीडियो है और सारा प्रूफ है।लेकिन शायद हमने दो दिनों पहले जो बात कही थी कि आम आदमी पार्टी के अंदर अंदरुनी सत्ता संघर्ष चल रहा है उसका खुलासा कर दिया अऱविंद केजरीवाल ने। आतिशी जी और सौरभ भारद्वाज जी को वो छोड़ना नहीं चाहते हैं और सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं अरविंद केजरीवाल। तो अब इन्होंने कहा कि लो अब हम तो जाएंगे सनम इन्हें भी ले जाएंगे। आतिशी और सौरभ का नाम लिया जाना एक नई स्टोरी की शुरुआत है देखते जाइए भ्रष्टाचार की जड़ें कहां-कहां तक जाती हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *