लोकसभा चुनाव में BJP ने मुस्लिम उम्मीदवार को दिया टिकट, जानें केरल के किस नेता पर जताया भरोसा

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शनिवार को जारी कर दी। इसमें कुल 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि बीजेपी की पहली लिस्ट में एक मुस्लिम कैंडिडेट का नाम भी शामिल है।जी हां, केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट से डॉ. अब्दुल सलाम पर पार्टी आलाकमान ने भरोसा जताया है। भाजपा का यह फैसला कई मायनों में चौंकाने वाला है। बीजेपी की इस बात को लेकर आलोचना होती रही है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी मुस्लिमों को टिकट नहीं देती है। मगर, इस बार डॉ. अब्दुल सलाम को चुनावी मैदान में खड़ा करके पार्टी ने बड़ा संदेश देने की कोशिश की है।

बता दें कि डॉ. अब्दुल सलाम केरल के तिरूर से आते हैं। 2021 में उन्होंने 135 मेमोम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। अब्दुल सलाम कालीकट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रह चुके हैं। इस पद पर वह 2011 से लेकर 2015 तक थे। साल 2019 में अब्दुल सलाम भाजपा से जुड़ गए। रिपोर्ट के मुताबिक, वह उनकी कुल संपत्ति 6 करोड़ 47 लाख रुपये है और उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में केरल से कुल 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। केरल की त्रिसूर सीट से फिल्म अभिनेता सुरेश गोपी को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को पत्तनमतिट्टा से टिकट दिया गया है। बीजेपी ने एमटी रमेश कोझिकोड से मैदान में उतारा है। केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को तिरुवनंतपुरम से टिकट मिला है। मालूम हो कि कांग्रेस नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से मौजूदा सांसद हैं। शशि थरूर ने लोकसभा चुनाव में केरल में भाजपा के दोहरे अंक में सीट हासिल करने की प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षा का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा कि उन्हें इस राज्य में यह उपलब्धि केवल ‘2 शून्य’ हासिल करने से मिल सकती है।

भाजपा केरल स्टेट यूनिट चीफ के सुरेंद्रन का नाम 12 सदस्यीय सूची में शामिल नहीं है। ऐसी खबरें हैं कि सुरेंद्रन आगामी चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं। केरल में कुल 20 लोकसभा सीटें हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के केरल भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची इस प्रकार से है…

पलक्कड़: सी कृष्णकुमार
त्रिशूर: सुरेश गोपी
अलाप्पुझा: शोभा सुरेंद्रन
पथानामथिट्टा: अनिल एंटनी
तिरुवनंतपुरम: राजीव चन्द्रशेखर
कोझिकोड: एमटी रमेश
मलप्पुरम: डॉ अब्दुल सलाम
पोन्नानी: निवेदिता सुब्रमण्यम
अट्टिंगल: वी मुरलीधरन
वडकरा: प्रफुल्ल कृष्ण
कासरगोड: एमएल अश्विनी
कन्नूर: सी.रघुनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *