अंतरिक्ष में होने वाली घटनाएं पृथ्वी पर जीवन को कैसे प्रभावित कर सकती हैं, इसे लेकर वैज्ञानिकों ने एक डरावना बयान दिया है। वैज्ञानिकों ने एक नया अध्ययन किया है जिसमें कहा गया है कि अगर किसी न्यूरॉन तारे के अंदर विस्फोट हो जाए तो पृथ्वी पर जीवन नष्ट हो सकता है!इस प्रकार की घटना को किलोनोवा विस्फोट कहा जाता है। जिसे ब्रह्माण्ड का सबसे शक्तिशाली विस्फोट माना जाता है।न्यूरॉन स्टार में विस्फोट से क्या होगा, जो लाखों किलोमीटर दूर पृथ्वी पर जीवन को नष्ट कर सकता है? वैज्ञानिक कह रहे हैं कि अगर किलोनोवा विस्फोट हुआ तो इससे ऐसा विकिरण निकलेगा जो जीवन को नष्ट कर सकता है. Space.com के अनुसार, विकिरण से घातक किरणें निकलती हैं जो गामा किरणें, एक्स किरणें या अन्य ब्रह्मांडीय किरणें हो सकती हैं।
लिनोइस-अर्बाना-शैंपेन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और अध्ययन के टीम लीडर हेले पर्किन्सन के अनुसार, विस्फोट पृथ्वी से 36 प्रकाश वर्ष दूर एक न्यूरॉन तारे में हुआ। यदि यह विस्फोट हुआ होता तो पृथ्वी पर जीवन नष्ट हो सकता था। शोधकर्ताओं की टीम ने कहा कि न्यूरॉन तारों में होने वाला यह शक्तिशाली विस्फोट अणुओं का ऐसा विस्फोट है जो पृथ्वी की ओजोन परत को नष्ट कर सकता है। जिससे अगले 1000 वर्षों तक पराबैंगनी किरणें पृथ्वी पर आती रहेंगी।
वैज्ञानिकों का कहना है कि अब तक जितने भी हानिकारक कणों का परीक्षण किया गया है, उनमें सबसे बड़ा खतरा कॉस्मिक किरणों से हो सकता है। यदि अंतरिक्ष में ऐसा कोई विस्फोट होता है, तो इससे किरणों का एक बादल बन जाएगा जो अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को अपनी चपेट में ले लेगा। यह अपार ऊर्जा से भरा होगा जो ग्रह को नष्ट कर सकता है। हालांकि, शोधकर्ताओं ने यह भी कहा है कि किलोनोवा विस्फोट से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह एक ऐसी घटना है जिसकी संभावना नगण्य है। यह बेहद दुर्लभ खगोलीय घटना मानी जाती है।