इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने खरगे के घर पहुंचे केजरीवाल, इन मुद्दों पर चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वहां पहुंच चुके हैं। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी नेता संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद थे।बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने अपने आवास पर चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर चर्चा करने के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक बुलाई है। खड़गे ने कहा था कि यह एक अनौपचारिक बैठक होगी, जिसमें केवल इस बात पर चर्चा की जाएगी कि मतगणना के दिन उन्हें किस तरह की तैयारी करनी चाहिए। पार्टी के लोगों को ईवीएम और फॉर्म 17 सी के उपयोग के बारे में कैसे सतर्क रहना चाहिए, इस पर भी चर्चा की जाएगी।इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक खत्म होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। बताया कि बीजेपी लगभग 220 सीटें जीतेगी और एनडीए गठबंधन 235 सीटें जीतेगा। इंडिया गठबंधन अपने दम पर एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा।इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर केजरीवाल ने कहा कि इसका फैसला 4 जून को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *