गर्मियों में वैष्णों देवी का बना रहे हैं प्लान तो और आसान हो जाएगा सफर, तीन स्पेशल समेत छह ट्रेनों की घोषणा

र्मियों की छुट्टियों के लिए अगर आप वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपका सफर अब और आसान होने वाला है। सफर पर जाने के लिए अब आपको पहले से सीट को लेकर भी झंझट नहीं करना पड़ेगा।रेलवे ने इसको लेकर पूरा इंतजाम कर दिया है। दरअसल पैसेंजर की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने छह समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। जिनमें पांच एक्सप्रेस व एक पैसेंजर ट्रेन शामिल है। सहारनपुर से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए रेलवे ने तीन समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इन समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों का काफी सहूलियत होगी।नार्दन रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जिन ट्रेनों को संचालित किया है उनमें सबसे पहले गाड़ी संख्या 04624 का संचालन 21 अप्रैल से दो जुलाई तक किया जाएगा। ट्रेन हर रविवार व मंगलवार को संचालित होगी। गाड़ी संख्या 04624 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से रात्री 11.4 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी। जो सहारनपुर स्टेशन पर सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी।वापसी में यह ट्रेन (04623) वााणसी से सुबह 5.30 बजे संचालित होगी। जो सहारनपुर स्टेशन पर रात्री 10.1 बजे आएगी। इसी तरह भठिंडा-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 अप्रैल से 29 जून तक किया जाएगा। यह भठिंडा से रात्री 8.50 बजे संचालित होगी। जो सहारनपुर सुबह 2.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन (04429) बनारस से रात्री में 8.40 बजे संचालित होकर सहारनपुर सुबह 11.57 बजे पहुंचेगी।

यह ट्रेन हर सोमवर व शुक्रवार को संचालित होगी। गाड़ी संख्या 04518 चंडीगढ़ से हर गुरुवार और गाड़ी संख्या 04517 गोरखपुर से हर शुक्रवार को संचालित होगी। यह ट्रेन 25 अप्रैल से 28 जन तक संचालित होगी। ट्रेन चंडीगढ़ से रात्री 11.15 बजे चलकर सहारनपुर सुबह ढाई बजे व गोरखपुर से रात्री 10.05 बजे संचालित होकर सहारनपुर सुबह 11.57 बजे आएगी। गाड़ी संख्या 04680 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से हर शुक्रवार को संचालित होगी। ट्रेन कटरा से रात्री 9.30 बजे चलकर सहारनपुर सुबह 7.25 बजे पहंचेगी। वापसी में 04679 हर सोमवार को गुवाहटी से रात्री 11.20 बजे संचालित होगी। जो सहारनपुर स्टेशन पर सुबह 8.20 बजे आएगी। इसी तरह जम्मूतवी से गाड़ी संख्या 04682 हर मंगलवार को 23 अप्रैल से संचालित होगी। यह ट्रेन जम्मूतवी से रात्री 11.20 बजे तो सहारनपुर से 7.30 बजे कोलकाता के लिए संचालित होगी। जबकि कोलकाता से यह ट्रेन 04681 हर गुरुवार को जम्मूतवी के लिए संचालित होगी। जबकि 20 अप्रैल से प्रतिदिन गाड़ी संख्या 04553-54 सहारनपुर-अंबाला-सहारनपुर संचालित होगी। यह ट्रेन सुबह 4.40 बजे सहारनपुर से संचालित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *