कानपुर के पास एक और ट्रेन में आग लगी है। बिल्हौर स्टेशन के पास गुरुवार की शाम फर्रुखाबाद एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से धुआं निकलते ही अफरातफरी मच गई। यात्री चेन पुलिंग करने लगे और कोच में भगदड़ मच गई।कई यात्री चलती ट्रेन से ही कूदने लगे। ट्रेन तीन बजे कानपुर से छूटी थी। इसी के बाद बिल्हौर पहुंचने से पहले ही स्लीपर बोगी में स्थित बैटरी बक्से से धुआं निकलने लगा। रेलवे की जांच टीम बिल्हौर स्टेशन पहुंच गई है। कानपुर के आसपास के स्टेशनों पर ट्रेन में आग लगने की एक पखवारे में यह चौथी घटना है। बुधवार रात ही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में गाजियाबाद से कानपुर के बीच आग लगी। इससे पहले 14 और 15 नवंबर को इटावा में कुछ घंटे के अंतराल पर दो ट्रेनों में आग लगी थी।
अधिकारियों के अनुसार कानपुर-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस की ब्रेक असेंबली जाम होने से चिन्गारियां छूटी थी। इससे धुआं निकला और अफरातफरी मच गई। ट्रेन रुकते ही यात्री कूदकर भागने लगे। करीब 80 मिनट तक ट्रेन बिल्हौर आउटर पर रुकी रही। ब्रेक को ठीक करने के बाद रवाना कर दिया गया है। किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची है। ट्रेन के संयंत्र से ही आग बुझा ली गई है।
इससे पहले बुधवार की रात नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। गाजियाबाद से आगे निकलते ही दनकौर में ए-4 बोगी में आग लगने से अफरातफरी मच गई। पूरी बोगी में धुआं भर जाने से जान बचाने को बाहर कूदने के लिए यात्रियों में भगदड़ मच गई। कानपुर होकर जाने वाली इस ट्रेन के यात्रियों में कटिहार निवासी अरविंद पांडेय, मीरा कुमारी, अनंत कुमार और ऋषि सक्सेना ने बताया कि ब्रेक के रबर में आग लग गई और हूटर बज गया।