जब तक वह नहीं आते; कल्पना सोरेन ने संभाला पति हेमंत का एक काम, खुद किया ऐलान

थित जमीन घोटाले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना भले ही सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठीं, लेकिन अब उन्होंने पति का एक काम संभाल लिया है। वह हेमंत सोरेन के बाहर आने तक सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट के जरिए मोर्चा संभालेंगी।खुद कल्पना ने पति के अकाउंट से एक पोस्ट करके यह जानकारी दी।कल्पना ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘जब तक झारखंडी योद्धा हेमंत सोरेन जी केंद्र सरकार और बीजेपी के षड्यंत्र को परास्त कर हम सब के बीच नहीं आ जाते, तब तक उनका यह एकाउंट, मेरे, यानी उनकी जीवन साथी कल्पना मुर्मू सोरेन द्वारा चलाया जाएगा। हमारे वीर पुरुखों ने अन्याय और दमन के खिलाफ हूल और उलगुलान किया था, अब फिर वह वक्त आ गया है। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद पूर्व की भांति बना रहे। लड़े हैं, लड़ेंगे! जीते हैं, जीतेंगे! जय जोहार! जय झारखंड!’ उन्होंने ट्वीट के साथ हैशटैग झारखण्ड_झुकेगा_नहीं लिखा।

पिछले कुछ महीनों से अटकलें तेज थीं कि यदि हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जाता है तो वह पत्नी कल्पना सोरेन को कुर्सी सौपेंगे। 90 के दशक में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की ओर से पत्नी राबड़ी को सत्ता सौंपने की घटना की मिसाल देकर कयास लगाए जा रहे थे। अटकलों को उस वक्त और भी अधिक बल मिला जब 30 जनवरी को विधायकों की बैठक में कल्पना नजर आईं। बताया जाता है कि हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी और तीन बार की विधायक सीता सोरेन ने कल्पना को नेतृत्व सौंपे जाने का खुलकर विरोध किया और परिवार-पार्टी में बगावत की आशंका को देखते हुए प्लान बी के तहत चंपाई सोरेन को सीएम बनाया गया।

कल्पना सोरेन के सोशल मीडिया अकाउंट संभाले जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक नेता ने नाम सार्वजनिक ना करने की अपील करते हुए बताया कि वह कानूनी और राजनीतिक रूप से भाजपा के खिलाफ लड़ाई के बारे में पूर्व सीएम के अकाउंट से जानकारी देंगी। साथ ही आदिवासी और पिछड़ों की आवाज को उसी तरह बुलंद करेंगी जिस तरह खुद हेमंत सोरेन करते रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या कल्पना सोशल मीडिया के इतर भी पार्टी की गतिविधयों में सक्रिय रहेंगी।

इस बीच सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल्पना सोरेन से मुलाकात की। राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर इस समय झारखंड से गुजर रहे हैं। राहुल ने हेमंत सोरेन के आवास जाकर उनकी पत्नी से मुलाकात की। हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उन्होंने चंपाई सरकार के बहुमत परीक्षण में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *