इजरायल का राशन और तेल रोक दो; ईरान की मुस्लिम देशों से अपील, अमेरिका बर्बाद हो के भी नारे

रान के टॉप लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने मुस्लिम देशों से अपील की है कि वे इजरायल को खाद्यान्न और तेल की आपूर्ति बंद कर दें। खामेनेई ने कहा कि मुस्लिम देशों को गाजा पट्टी पर इजरायल के हमलों के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इजरायल को तत्काल बमबारी रोकनी होगी वरना पूरे मध्य पूर्व में ही जंग का खतरा पैदा हो जाएगा। खोमेनेई ने तेहरान में एक कार्यक्रम में कहा, ‘गाजा पट्टी पर बमबारी तुरंत रुक जानी चाहिए। ऐसा नहीं होता है तो फिर इजरायल के लिए राशन और तेल की सप्लाई मुस्लिम देशों को रोक देनी चाहिए।’

इजरायल ने धमकी दी है कि वह हमास को पूरी तरह खत्म होने के बाद ही गाजा पर हमले रोकेगा। हमास ने इजरायल पर हमला बोला था, जिसमें 1400 से ज्यादा यहूदी लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा 250 को बंधक बना लिया गया था। वहीं फिलिस्तीन का कहना है कि इजरायल के हमलों में अब तक उसके 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। ईरान की ओर से कई बार इस मामले में धमकी दी जा चुकी है कि यदि गाजा पर हमले नहीं रुके तो फिर हम भी युद्ध में कूद जाएंगे। इस बीच यमन में सक्रिय शिया उग्रवादी संगठन हूथी ने भी इजरायल पर हमला बोला है।

इस तरह इजरायल अब तक तीन मोर्चों पर घिर चुका है। एक तरफ वह गाजा में घुसकर हमास से जंग लड़ रहा है तो वहीं लेबनान से हिजबुल्लाह भी सक्रिय है। इस बीच यमन से हूथी के हमले ने तीसरा मोर्चा भी खोल दिया है। दरअसल ईरान इस जंग को खुद के लिए अवसर के तौर पर देख रहा है। उसने इजरायल पर हमले के बहाने लेबनान, यमन और सीरिया पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इन देशों में ईरान का पहले ही बड़ा दखल रहा है। हिजबुल्लाह, हमास और हूथी के पीछे ईरान का ही हाथ बताया जाता है। अयातुल्लाह खामेनेई के भाषण के दौरान अमेरिका बर्बाद हो और इजरायल बर्बाद हो के नारे भी लगाए गए। इजरायल को ईरान मान्यता नहीं देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *