इजरायल के साथ खड़ी सरकार, फिलिस्तीन के लिए चंदा मांग रहा यूपी का ये सिपाही, DGP तक पहुंचा मामला

जरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध में भारत सरकार इजरायल के साथ है लेकिन बरेली निवासी एक सिपाही फिलिस्तीन के लिए चंदा मांग रहा है। सोशल मीडिया पर सिपाही द्वारा शेयर की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट डीजीपी और यूपी पुलिस के एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करके कार्रवाई की मांग की गई है।सिपाही समुदाय विशेष से ताल्लुक रखता है और नकटिया का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है।सुहेल अंसारी नाम के सिपाही ने फेसबुक की स्टोरी पर यह स्टेटस लगाया है। इस अकाउंट पर सिपाही ने वर्दी में अपनी फोटो लगा रखी है। अपने अकाउंट के स्टेटस पर उसने एक स्क्रीनशॉट लगाया है, जिसमें उसने फिलिस्तीन को सुरक्षित रखने में मदद की बात कहते हुए लोगों से चंदा मांगा है।

एक रीपोस्ट बराबर एक डॉलर

सिपाही द्वारा स्टेटस को शेयर करने की बात भी लिखी गई है, जिसमें एक रीपोस्ट पर एक डॉलर मिलने की बात कही है। सभी चंदा उसने इस्लामिक रिलीफ यूएसए के अकाउंट में सीधे भेजने को कहा है।

जांच में जुटी साइबर सेल

डीजीपी और यूपी पुलिस के एक्स पर शिकायत के बाद बरेली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस पर मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है। साइबर सेल सिपाही के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *