IRCTC के साथ नागालैंड के आइकॉनिक हॉर्नबिल फेस्टिवल का बनें हिस्सा

र साल दिसंबर के पहले सप्ताह में पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में हॉर्नबिल फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, जिसे ‘त्योहारों का त्योहार’ भी कहा जाता है। इसी फेस्टिवल का हिस्सा बनने का मौका IRCTC अपने ‘फैसिनेटिंग हॉर्नबिल फेस्टिवल’ टूर पैकेज के साथ दे रहा है।

नागालैंड में कई आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं और इनमें से हर किसी का अपना अलग-अलग त्योहार होता है।

हर आदिवासी समुदाय अपने त्योहार को काफी ज्यादा पवित्र मानता है। इसलिए आदिवासी समुदायों के बीच एकता को बनाए रखने के लिए नागालैंड सरकार ने ‘हॉर्नबिल फेस्टिवल’ के जरिए एक ऐसे त्योहार की शुरुआत की, जिसे सभी त्योहारों का त्योहार माना जाने लगा। नागालैंड में आईकॉनिक हॉर्नबिल फेस्टिवल की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इसका नाम भारतीय हॉर्नबिल पक्षी के नाम पर रखा गया है जो आकार में काफी बड़ा, बहुत रंगीन और मूल रूप से जंगलों में रहता है।

4 दिनों का होगा टूर

IRCTC का ‘फैसिनेटिंग हॉर्नबिल फेस्टिवल’ टूर पैकेज 4 दिन और 3 रातों का होने वाला है। इस टूर की शुरुआत असम के दिमापुर से होगी और वापस दिमापुर में लौटने के साथ ही टूर समाप्त हो जाएगी। हर साल 1 से 10 दिसंबर तक हॉर्नबिल फेस्टिवल नागालैंड के कोहिमा में आयोजित किया जाता है। IRCTC के साथ इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए पर्यटक समुह में या फिर व्यक्तिगत रूप से भी बुकिंग कर सकते हैं।

अगर आप समुह में इस टूर पैकेज की बुकिंग करते हैं तो कम से कम 2 लोगों की बुकिंग करनी होगी। IRCTC के फैसिनेटिंग हॉर्नबिल टूर पैकेज से संबंधित अधिक जानकारी और इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आप आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.irctctourism.comपर जा सकते हैं। इस टूर पैकेज में कोहिमा (हॉर्नबिल फेस्टिवल) और खोनोमा विलेज कवर होगा।

टूर के Dates

  • 31 नवंबर 2023
  • 1 दिसंबर 2023
  • 2 दिसंबर 2023
  • 3 दिसंबर 2023
  • 4 दिसंबर 2023
  • 5 दिसंबर 2023
  • 6 दिसंबर 2023
  • 7 दिसंबर 2023
  • 8 दिसंबर 2023

IRCTC हॉर्नबिल फेस्टिवल टूर पैकेज की Itinerary

Day 1

दीमापुर एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद वहां से सड़क मार्ग से कोहिमा ले जाया जाएगा। 68 किमी का यह रास्ता करीब 3 घंटों में पूरा किया जाएगा। रास्ते में आपको छोटी-छोटी झोपड़ियों में सब्जियां और अन्य लोकल सामान बेचती महिलाएं दिखेंगी। यहां कुछ देर रुककर आपको शॉपिंग और इन महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाने का मौका भी दिया जाएगा। कोहिमा पहुंचकर होटल में चेकइन और रात को कोहिमा में ही रुकना।

नोट :- सड़कें थोड़ी खराब मिल सकती हैं।

Day 2

ब्रेकफास्ट के बाद किसामा विलेज ले जाया जाएगा जहां द हॉर्नबिल फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। पूरा दिन वहां खाना-पीना, पारंपरिक नागा झोपड़ियों में रुकना, हैंडिक्राफ्ट सामानों की शॉपिंग आदि करने का भरपूर मौका मिलेगा। इस दिन कोहिमा वार मेमोरियल और आसपास के कुछ घुमने लायक जगहों पर भी ले जाया जाएगा। शाम को स्ट्रीट कार्निवल में शामिल हो सकते हैं। रात को कोहिमा में रुकना होगा।

Day 3

ब्रेकफास्ट के बाद इस दिन नागालैंड में पहाड़ियों पर बसे एक प्यारे से गांव खोनोमा में ले जाया जाएगा, जो कोहिमा से करीब 25 किमी की दूरी पर मौजूद है। यहां तक पहुंचने में लगभग 1.5 घंटे का समय लग सकता है। खोनोमा में आपको एक पारंपरिक नागा गांव, वहां की संस्कृति-परंपराओं को देखने, समझने और अनुभव करने का मौका मिलेगा। स्थानीय लोगों के साथ बातें करके उन्हें और भी करीब से जान सकेंगे। अगर आप पारंपरिक शॉल और टोकरियां बनाने में भी अपना हाथ आजमाना चाहते हैं, तो इस गांव में आपको वह मौका भी मिल जाएगा। रात को कोहिमा वापस लौटकर होटल में रुकना।

Day 4

ब्रेकफास्ट के बाद आपको दीमापुर एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया जाएगा, जहां से आप अपने शहर की फ्लाइट/ट्रेन पकड़ सकते हैं।

कितना होगा किराया

व्यक्तिगत रूप से बुक करने पर किराया –

एक व्यक्ति का किराया₹29,600
2 लोगों का किराया₹33,070
3 लोगों का किराया₹20,690
बच्चे (बेड समेत, उम्र 5-11 साल)₹8,440
बच्चे (बिना बेड, उम्र 2-4 साल)₹5,970

समुह में बुक करने पर किराया

(कम से कम 2 लोगों की बुकिंग अनिवार्य)

Occupancyपरहेड किराया (4-6 लोग)परहेड किराया (7-10 लोग)परहेड किराया (11-16 लोग)परहेड किराया (17-24 लोग)परहेड किराया (25-35 लोग)
सिंगल₹29,600₹29,600₹29,600₹29,600₹31,000
डबल₹22,050₹18,960₹18,090₹16,860₹17,750
ट्रिपल₹19,700₹17,100₹15,870₹14,630₹15,650
बच्चे (बेड समेत, 5-11 साल)₹8,440₹8,440₹8,440₹8,440₹9,830
बच्चे (बिना बेड, 2-4 साल)₹5,970₹5,970₹5,970₹5,970₹6,490

क्या-क्या होगा शामिल

  • एसी टूरिस्ट गाड़ी।
  • डिलक्स होटल में रुकना।
  • Itinerary के मुताबिक सभी साइटसीइंग।
  • ब्रेकफास्ट और डिनर।
  • सभी साइटसीइंग के एंट्री टिकट।
  • इनर लाइन परमिट (ILP)

क्या नहीं होगा शामिल

  • फ्लाइट या ट्रेन का टिकट।
  • लंच।
  • कैमरा का फीस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *