मुंबई। इस साल की सबसे चर्चित कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘हाउसफुल 5’ ने सिनेमाघरों में अपनी जबरदस्त शुरुआत से सबको चौंका दिया है।
अक्षय कुमार और उनकी टीम ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है, लेकिन सवाल ये है कि क्या ये फिल्म वाकई हिट हो पाई है?
ओपनिंग से लेकर अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
6 जून 2024 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 24.35 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग ली। इसके बाद फिल्म ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया:
- दूसरे दिन: ₹32.38 करोड़
- तीसरे दिन: ₹35.10 करोड़
- चौथे दिन: ₹13.15 करोड़
- पांचवें दिन: ₹11.70 करोड़
- छठे दिन (रात 11 बजे तक): ₹8 करोड़
अब तक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल ₹124.68 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
बजट के मुकाबले कलेक्शन – हिट या फ्लॉप?
फिल्म का कुल बजट, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग ₹225 करोड़ बताया गया है। जब इसमें प्रिंट और मार्केटिंग की लागत जोड़ दी जाए तो यह आंकड़ा बढ़कर ₹350 करोड़ तक पहुंच जाता है।
फिल्म हिट तभी मानी जाएगी जब इसकी कमाई बजट का कम से कम दोगुना हो। यानी फिल्म को कम से कम ₹450–500 करोड़ तक का कलेक्शन करना होगा। ऐसे में फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि फिल्म हिट हुई है।
अभी तक फिल्म ने अपना बजट भी रिकवर नहीं किया है, इसलिए ‘हाउसफुल 5’ फिलहाल हिट नहीं कही जा सकती।
स्टार कास्ट – कॉमेडी का पूरा तड़का
‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन किया है तरुण मनसुखानी ने और इसे प्रोड्यूस किया है नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने।
फिल्म में एक साथ कई बड़े सितारों की झलक देखने को मिलती है:
- अक्षय कुमार
- रितेश देशमुख
- अभिषेक बच्चन
- जैकलीन फर्नांडिस
- सोनम बाजवा
- चित्रांगदा सिन्हा
- चंकी पांडे
- जॉनी लिवर
- नाना पाटेकर
- जैकी श्रॉफ
इतनी बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म को अपने भारी-भरकम बजट की भरपाई के लिए अब भी कड़ी मेहनत करनी होगी।
फैसला अभी बाकी है…
‘हाउसफुल 5’ ने भले ही शुरुआती 6 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली हो, लेकिन सुपरहिट कहलाने के लिए इसे लंबी रेस तय करनी होगी।
अब देखना यह होगा कि आने वाले हफ्तों में फिल्म दर्शकों को कितना बांध पाती है और क्या यह अपने बजट को पार कर ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल कर पाती है।