गिर जाएगी सुक्खू सरकार; केंद्रीय मंत्री का दावा, आखिर क्या कर रही कांग्रेस?

हिमाचल प्रदेश में जारी सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल प्रदेश के 11 विधायक उत्तराखंड पहुंचे हैं। बताया जाता है कि इनमें तीन निर्दलीय विधायकों के साथ कांग्रेस के छह बागी विधायक भी हैं जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ मतदान किया था।इस बीच एक केंद्रीय मंत्री ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली सरकार अब ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है। यह सरकार गिर जाएगी। दावे और आशंकाओं के बीच प्रदेश में बहुमत के आंकड़ों की पड़ताल करती रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के जो 11 विधायक उत्तराखंड पहुंचे हैं, उनमें भाजपा के भी दो विधायक शामिल हैं। बताया जाता है कि बागी और निर्दलीय विधायकों के साथ हिमाचल प्रदेश के दो भाजपा विधायक विक्रम ठाकुर और त्रिलोक जम्वाल भी शुक्रवार देर रात एक चार्टर्ड उड़ान से हरियाणा के पंचकुला से ऋषिकेश पहुंचे। सभी ने होटल ताज में चेक इन किया।इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने हरिद्वार में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार जल्द ही गिर जाएगी। वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार आंतरिक कलह से जूझ रही है। यह अंतर्कलह उसे ले डूबेगी। यह सरकार ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है। वर्मा पतंजलि योगपीठ में आयोजित ‘सहकारिता सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए हरिद्वार पहुंच थे।हिमाचल प्रदेश के बागी विधायकों के उत्तराखंड पहुंचने पर वर्मा ने कहा कि उनके विधानसभा से निष्कासन का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। वहीं उत्तराखंड के उस होटल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जिसमें कांग्रेस के बागी ठहरे हुए हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषिकेश-बद्रीनाथ रोड पर स्थित इस होटल में अग्रिम ऑनलाइन बुकिंग कराने वालों को छोड़कर किसी को भी दाखिल होने की अनुमति नहीं दी जा रही है। होटल ऋषिकेश से लगभग 30 किलोमीटर दूर है।हिमाचल प्रदेश में बागियों की संख्या को निकाल दें तो मौजूदा वक्त में कांग्रेस के 34 विधायक हैं जबकि भाजपा के 25 विधायक हैं। तीन निर्दलीय विधायकों ने भी राज्यसभा चुनाव में भाजपा का साथ दिया था। हिमाचल प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 35 है। जाहिर है कांग्रेस के सामने चुनौती बेहद कड़ी है। हाल ही में एक बागी ने दावा किया था कि उसके संपर्क में कांग्रेस के कुछ और विधायक हैं। हालांकि पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में अपना घर दुरुस्त करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। कांग्रेस राज्य के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बातचीत कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *