हिमाचल राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस क्रॉस वोटिंग से हारी, महाजन ने बढ़ाया भाजपा का हर्ष

क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस में चिंताओं के बीच, हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव जीत लिया है। बताया जाता है कि दोनों को 34-34 वोट पड़े।इसके बाद ड्रा ऑफ लॉट्स कराने का फैसला लिया गया। इसमें भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन विजयी हो गए। चुनाव नतीजे सामने आने के बाद साफ हो गया है कि विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है क्योंकि 40 विधायकों के समर्थन का दावा करने वाली कांग्रेस को केवल 34 वोट मिले।हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 सीटें हैं। उसे विधानसभा में तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को चुनाव मैदान में उतारा था। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ हर्ष महाजन को मैदान में उतार कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था।चुनावी प्रक्रिया के बीच भाजपा ने दावा किया था कि महाजन मजबूत स्थिति में है क्योंकि कई कांग्रेस विधायकों ने अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने के उनके आह्वान का जवाब दिया है। महाजन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की शारीरिक भाषा उनके दावों की पुष्टि नहीं कर रही है कि पार्टी के सभी 40 विधायक पार्टी उम्मीदवार सिंघवी को वोट देंगे।चुनाव के दौरान चिंतपूर्णी से सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक सुदर्शन बब्लू ने आखिरी वोट डाला। मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ। सभी 68 सदस्यों ने मतदान किया। हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष ने सबसे पहले वोट डाला। क्रॉस मतदान की अटकलों के बीच वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधायकों ने पार्टी की विचारधारा के अनुरूप वोट किया है।बता दें कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर विधानसभा परिसर में बनाये गए मतदान केंद्र में आज सुबह 9: 00 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। मतदान अपरान्ह 4:00 बजे तक चला। प्रदेश के सभी 68 विधायकों ने वोट डाले। कांग्रेस के 40, भाजपा के सभी 25 और 3 निर्दलीय विधायकों ने मतदान किया। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा के हर्ष महाजन के बीच मुकाबला है। चुनाव जीतने के लिए 35 विधायकों के वोट की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *