अमेरिकी वॉरशिप और कई वाणिज्यिक (कमर्शियल) जहाजों पर लाल सागर में रविवार को हमले किये गए. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने यह जानकारी दी. यमन के हूती विद्रोहियों ने दो जहाजों पर हमले का दावा किया, जिन्हें उसने इजराइल से संबंधित बताया गया.हालांकि, विद्रोहियों ने अमेरिकी नौसेना के जहाज को निशाना बनाने की बात स्वीकार नहीं की.यह हमला, पश्चिम एशिया में इजराइल-हमास युद्ध से जुड़े समुद्री हमलों की श्रृंखला में बड़ी वृद्धि होने को दर्शाता है. पेंटागन ने कहा कि हम यूएसएस कार्नी और लाल सागर में कमर्शियल जहाजों पर हमलों की खबर से अवगत हैं और जैसे ही विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी, हम प्रदान करेंगे.
ड्रोन हमला और विस्फोट
इससे पहले, ब्रिटिश सेना ने लाल सागर में एक संदिग्ध ड्रोन हमला और विस्फोट होने की जानकारी दी थी. इस हमले को इजराइल-हमास युद्ध से जुड़े क्षेत्र पश्चिम एशिया में समुद्री हमलों की बढ़ती घटनाओं के रूप में देखा जा रहा है.