श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के वादी अनिल त्रिपाठी को कंधार से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकाने वाले ने कहा है कि वह केस वापस ले लें वरना इसका अंजाम बुरा होगा। अनिल की तहरीर पर फतेहपुर के ललौली थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अनिल त्रिपाठी दीपावली पर अपने पैतृक गांव आए हुए हैं। इससे पहले ज्ञानवापी मामले में पैरवी कर रहे दो पैरोकारों को धमकी मिल चुकी है। पहले डॉक्टर सोहन लाल आर्या को धमकी भरा कॉल आया था। इसके बाद हरिहरनाथ पांडेय को धमकी मिली थी। दोनों को पाकिस्तानी नंबरों से धमकी देते हुए सिर कटी फोटो भी भेजी गई थी। दोनों मामले में वाराणसी के पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के देवगांव निवासी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम ईदगाह कोर्ट केस में नाबालिग केशवदेव महाराज (भगवान कृष्ण) की ओर से वादी हैं और जन्मभूमि केस में पैरोकारी कर रहे हैं। वह हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। वह दिल्ली में रहते हैं व दीपावली पर गांव आए हैं। उन्हें अफगानिस्तान के मोबाइल नम्बर से फोन पर कॉल की गई। कॉल करने वाले ने अपना नाम मुस्लिम शेख बताते हुए कहा कि वह अफगानिस्तान के कंधार से बोल रहा है।
कहा कि कृष्ण जन्मभूमि केस वापस ले लो वरना अंजाम खराब होगा। समझा रहा हूं, समझ लो वरना घर में घुसकर मारूंगा। उन्होंने बताया कि उन्हें अक्तूबर में भी इसी नंबर से इसी शख्स ने धमकी दी थी। उन्होंने 21 मार्च 2021 को कृष्ण जन्मभूमि केस दर्ज कराया था। जब से मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है, धमकियां मिलने लगी हैं। अक्तूबर में दिल्ली में धमकी की सूचना उन्होंने खुफिया एजेंसियों को दी थी। इस बार धमकी मिलने पर उन्होंने केस दर्ज कराया है। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
ज्ञानवापी के पैरोकार को सिर धड़ से जुदा करने की धमकी
इससे पहले वाराणसी की अदालत में चल रहे ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस के पैरोकार डॉ. सोहन लाल आर्या को धमकी भरा कॉल आया था। उनको धमकी पाकिस्तानी नंबर से दी गई थी। व्हाट्सएप्प पर आई धमकी भरी कॉल में कन्हैया कुमार की तरह सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई थी।
इसके बाद ज्ञानवापी मामले में हिन्दू पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे एक और वादी को पाकिस्तान के नंबर से फोन पर धमकी मिली। पूरे परिवार को मार डालने की धमकी देने के साथ ही व्हाट्सएप पर सिर कटी फोटो भी भेजी गई थी। इस बार धमकी हाईकोर्ट में लंबित अति प्राचीन स्वयंभू आदि विश्वेश्वरनाथ मुकदमे के वादी और औरंगाबाद निवासी हरिहर पांडेय को धमकी मिली थी। उनकी शिकायत पर लक्सा थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।