वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी में सील वुजूखाने का शनिवार को ताला खुलेगा। डीएम की मौजूदगी में यहां पर साफ सफाई का काम होगा। वुजूखाने में मरी मछलियों और पानी की सफाई की जाएगी।गुरुवार को वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने मुकदमे के दोनों पक्षों व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर इस बारे में निर्णय लिया। सुबह नौ बजे से 11 बजे के बीच सफाई का काम होगा। काशी विश्वनाथ धाम परिसर में हुई बैठक में मुस्लिम पक्ष ने वुजू के लिए और बेहतर व्यवस्था की मांग भी की। हिंदू पक्ष के प्रार्थना पत्र पर सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले डीएम की निगरानी में सफाई का आदेश दिया था।ज्ञानवापी में कोर्ट कमिश्नर के सर्वे के दौरान वुजूखाने में शिवलिंग जैसी आकृति होने की बातें सामने आई थीं। हिन्दू पक्ष ने इसे ही असली शिवलिंग बताया गया थ। जबकि मुस्लिम पक्ष ने इसे फव्वारा बताया था। इसे किसी तरह का नुकसान न पहुंचाया जा सके, इसलिए हिन्दू पक्ष की याचिका पर कोर्ट ने वुजूखाने को सील करने का आदेश दिया था। तभी से इसे सील कर दिया गया था।वुजू के लिए लगे टैंक में मछलिया भी पाली गई थीं। इसके सील होने से मछलियां मरने लगी थी। इसी को लेकर हिंदू महिला पक्ष ने अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया कि वहां मौजूद मछलियां मर गईं हैं। इसके चलते वाटर टैंक से बदबू आ रही है। अर्जी में कहा गया है कि चूंकि वहां मौजूद शिवलिंग हिंदुओं के लिए पवित्र है और उसे सभी गंदगी, मृत जानवरों आदि से दूर रखा जाना चाहिए और साफ स्थिति में होना चाहिए। ऐसे में वहां की सफाई होनी चाहिए।हिन्दू पक्ष की अर्जी पर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्र की पीठ ने मंगलवार को इसे खोलने और सफाई का आदेश दिया था। शीर्ष अदालत ने कहा है कि टैंक की सफाई डीएम वाराणसी की देखरेख में होगी। इस दौरान टैंक में बनी संरचना से छेड़खानी नहीं होनी चाहिए।इससे पहले, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल माधवी दीवान ने टंकी की सफाई की अनुमति देने की मांग करते हुए पीठ को बताया कि इसमें मरी हुई मछलियां पड़ी हैं। पीठ ने अपने आदेश में कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के प्रबंधन समिति ‘अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने भी वाराणसी की निचली अदालत में अर्जी दाखिल कर वजूखाना क्षेत्र की सफाई की मांग की है। पीठ ने वाराणसी जिलाधिकारी की निगरानी में सफाई का निर्देश दिया। इसी के तहत वाराणसी के जिलाधिकारी ने गुरुवार को दोनों पक्षों की बैठक की और तय हुआ कि शनिवार को सफाई होगी।