यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का यूक्लिड अंतरिक्ष दूरबीन इसी वर्ष लॉन्च किया गया था। इस दूरबीन द्वारा ली गई पहली तस्वीरों का अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) द्वारा अनावरण किया गया है।इस तस्वीर में एक या दो नहीं बल्कि कई आकाशगंगाएं दिखाई गई हैं. इंसान गिनते-गिनते थक जाएगा, यूक्लिड टेलिस्कोप ने एक क्लिक में खींची इतनी सारी आकाशगंगाएं!गौरतलब है कि यूक्लिड टेलीस्कोप को 4 महीने पहले ही अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया था। यह सूर्य-पृथ्वी बिंदु लैग्रेंजियन-2 (L2) पर पहुंचकर ब्रह्मांड की खोज कर रहा है। पृथ्वी से L2 बिंदु की दूरी लगभग 15 लाख किलोमीटर है।
यूक्लिड टेलीस्कोप द्वारा ली गई तस्वीरें पहले भी हबल टेलीस्कोप द्वारा ली गई हैं, लेकिन इस बार अधिक स्पष्ट तस्वीरें खींची गई हैं। इनमें अच्छी डिटेल देखने को मिलती है. ईएसए की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्लिड टेलीस्कोप द्वारा खींची गई तस्वीरों में 1 हजार आकाशगंगाएं एक समूह में हैं। पृथ्वी से इनकी दूरी लगभग 24 करोड़ प्रकाश वर्ष है। सबसे खास छवि 1 लाख आकाशगंगाओं की है, जो पृथ्वी से कई लाख प्रकाश वर्ष दूर हैं। एक छवि में दस लाख आकाशगंगाओं का होना दिलचस्प है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्लिड टेलीस्कोप में लगे उपकरण इतने संवेदनशील हैं कि वे छोटी से छोटी आकाशगंगाओं का भी पता लगा सकते हैं। अब तक धुंधली नजर आने वाली आकाशगंगाएं अब साफ नजर आने लगी हैं। यूक्लिड टेलीस्कोप ने हमारी आकाशगंगा जैसी ही एक आकाशगंगा को भी कैद किया है।वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि यूक्लिड टेलीस्कोप भविष्य के अंतरिक्ष अवलोकनों में बहुत मददगार होगा। अगले 6 वर्षों में यह दूरबीन अरबों आकाशगंगाओं का निरीक्षण करेगी और ब्रह्मांड का 3डी नक्शा तैयार किया जाएगा। यह टेलीस्कोप कोई छोटा प्रोजेक्ट नहीं है. इस मिशन में NASA ने भी पैसा लगाया है. यह मिशन अमेरिका से लॉन्च किया गया था. नासा ने इस दूरबीन के कुछ उपकरणों की आपूर्ति की है।