राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ईडी की छापेमारी पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा कि टिड्डी दल के जैसे ईडी का उपयोग कर रहे। हम डरेंगे नहीं। कल पांच गारंटी राजस्थान को और देने जा रहे हैं।ईडी की इस कार्रवाई को फिलहाल राजस्थान के पेपर लीक कांड से जोड़कर देखा जा रहा है। सीआरपीएफ की सुरक्षा में ED की रेड चल रही है। उल्लेखनीय है कि निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला पर पहली बार ईडी ने कार्रवाई की है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही हुडला ईडी के रडार पर थे। वहीं पेपर लीकर केस को बीजेपी के सांसद किरोड़ी लाल लगातार उठाते रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत ने कहा-भाजपा का प्लान A, B, C, D सब फेल होने के बाद अब प्लान ‘E’ ही शेष रह गया है। इसीलिए ED को चुनावी टिड्डी दल की तरह इस्तेमाल करके जिस भी राज्य में भाजपा की हार सुनिश्चित हो वहां जीतने वाले दलों की फसल खराब करने की कोशिश करने भेज देते हैं।
वैभव बोले-समन राजनीति से प्रेरित
दूसरी तरफ सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कहा कि मुझे समन दिया है। कल दिल्ली बुलाया है। जवाब देंगे। 12 साल पहले भी जवाब दिया था। वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान में चुनावी की घोषणा होते ही ईडी को छापे पड़ रहे हैं। ये सब राजनीति से प्रेरित है।सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ये लोग टिड्डी दल की तरह ईडी का उपयोग कर रहे हैं। सीएम ने अपने बेटे वैभव गहलोत को समन दिए जाने और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर रेड डालने की निंदा की है। सीएम गहलोत ने कहा कि छापों से कांग्रेस और कांग्रेस के नेता घबराने वाले नहीं है। बीजेपी में आते ही सब के सब पाल धूल जाते हैं। महाराष्ट्र डिप्टी सीएम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
चुनावी हथियार बना ईडी
सीएम गहलोत ने कहा कि वैभव को कल नोटिस मिला, 19 तारीख लिखी हुई थी। नोटिस कल मिला। कल हाजिर हो जाओ। कांग्रेस नेताओं को किस प्रकार तंग किया जा रहा है। चुनावी राज्यों में छापेमारी अब ईडी का चुनावी हथियार बन चुका है। सीएम गहलोत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी के अधिकारी किराए का मकान लेकर स्थायी रूप से रह रहे हैं। यूपीएम के शासन में ईडी की कुल 112 कार्रवाई हुई। अब ईडी की कार्रवाई की बाढ़ सी आ गई है। इन्होंने जांच एजेंसियों को हथियार बना लिया है। सीएम गहलोत ने कहा कि इन्होंने पूरे देश में आतंक मचा रखा है। देश के हालत चिंताजनक है। मेरे बेटे को समन भेजा है। डोटासरा के रेड डाली है। डोटासरा पार्टी के सच्चे सेवक है। इसलिए उनके यहां छापे मारे है। जांच एजेंसियों पर अब भरोसा नहीं रहा। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। बीजेपी को कमल के निशान पर ईडी, सीबीआई और आईटी जुड़वा लेना चाहिए। कल की घोषणाओं पर अब छापे पड़ रहे हैं।
मुझे टारगेट किया जा रहा है
सीएम गहलोत ने कहा कि वैभव का लेना-देना नहीं है। वह मुझे टारगेट कर रहे हैं। मोदी-शाह को राजस्थान में सरकार नहीं गिरा पाने की टीस है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर ईडी की रेड सीधान जनता पर हमला करना है। कर्नाटक में डीके शिवकुमार पर भी ईडी की रेड हुई है। अब डोटासर पर रेड हुई है। बीजेपी को चुनाव में जनता साफ कर देगी। द्वेषता पूर्ण कार्रवाई है। सीएम गहलोत ने कहा कि ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस सेवा दल प्रदर्शन करेगी। प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होंगे। आज बीजेपी नेतृत्व के पुतले जलाए जाएंगे। कल लोकतंत्र बचाओ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 28 अक्टूबर को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय का घेराव और सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा।