दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार औप आप सांसद एनडी गुप्ता के आवास समेत कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की। छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि उनके पीए और पार्टी के राज्यसभा सांसद के घर ईडी को कुछ भी नहीं मिला।अब प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से इस छापेमारी को लेकर अहम जानकारी दी गई है। न्यूज एजेंसी एनआई ने एक्स पर इससे संबंधित जानकारी दी है।एजेंसी के मुताबिक, ईडी की तरफ से कहा गया है, ‘दिनांक 06-02-2024 को ईडी ने दिल्ली, वाराणसी और चंडीगढ़ समेत कई जगहों पर दिल्ली जल बोर्ड भ्रष्टाचार से जुड़े केस के सिलसिले में छापेमारी की है। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज. डिजिटल सबूत, करीब 1.97 करोड़ रुपये और विदेशी करेंसी मिले हैं। विदेशी मुद्रा की कीमत करीब 4 लाख रुपया है। इन सभी सामानों को सीज किया गया है।’
CM केजरीवाल ने क्या कहा था…
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले इस छापेमारी को लेकर एक्स पर कहा था, ”मेरे PA के घर आज 16 घंटे ED के 23 अफ़सरों ने रेड की। गहन छानबीन के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला। एक पैसा नहीं मिला, कोई ज्वैलरी नहीं या किसी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं, कोई काग़ज़ नहीं। इन्होंने मनीष सिसोदिया के यहां रेड की, वहाँ कुछ नहीं मिला। इन्होंने सत्येन्द्र जैन के यहां रेड की, वहाँ कुछ नहीं मिला। इन्होंने संजय सिंह के यहां रेड की, वहाँ कुछ नहीं मिला।
क्या ED किसी के भी घर में ऐसे ही बिना किसी कारण घुस सकती है? क्या ये सरासर गुंडागर्दी नहीं है? इस से साफ़ है कि ये सभी रेड और गिरफ़्तारियाँ केवल राजनीतिक द्वेष के तहत की जा रही हैं, हमें परेशान करने के लिए, आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए। दो साल हो गये जांच करते करते। एक नया पैसा या कोई सबूत नहीं मिला।ये देश क़ानून और संविधान से चलता है। भारत देश किसी की बपौती नहीं है। ये देश 140 करोड़ लोगों का है। इस क़िस्म की गुंडागर्दी लोग क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे’