दिवाली पर मां लक्ष्‍मी के लिए बेतुका बोल फिर ट्रोल हुए स्‍वामी प्रसाद मौर्य

विवादित बोलकर लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य दिवाली पर भी बेतुका बोलने से नहीं चूके। इस बार उन्होंने एक्स पर अपनी पत्नी की पूजा करते हुए तस्वीरें पोस्ट करके मां लक्ष्मी पर ही सवाल उठा दिए।स्वामी की इस पेस्ट के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, ‘दुनिया में पैदा होने वाले सभी बच्चे, दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख के साथ पैदा होते हैं तो मां लक्ष्मी के 4 हाथ कैसे?’ इसी को लेकर वह यूजर्स के निशाने पर आ गए। स्वामी पिछले कुछ समय से रामचरितमानस, ब्राह्मणों और भगवान राम को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं। इन्हें लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।दिवाली के दिन स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्नी की पूजा और सम्मान करते हुए तस्वीरें एक्स पर पोस्ट कीं और लिखा, ‘ पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *