दिल्ली के कथित शराब घोटाला केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तीखा तंज कसा है और कहा है कि अब सभी भ्रष्टों का तिहाड़ में होली मिलन होगा।उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को भ्रष्टाचार की मां करार दिया और कहा कि अरविंद केजरीवाल उसके छोटे बेटे हैं।भाटिया ने कहा कि कुछ महीने पहले तक इसी कांग्रेस के नेतागण केजरीवाल को भ्रष्ट बता रहे थे और कह रहे थे कि केजरीवाल ने शराब घोटाला किया है और उन्हें जेल के अंदर होना चाहिए लेकिन आज सभी केजरीवाल के समर्थन में आ खड़े हुए हैं। भाटिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी की ईमानदारी सभा भ्रष्टाचारियों पर भारी पड़ रहा है।भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अब इनकी जोड़ी को ना तो कानूनी अदालत से और ना ही जनता की अदालत से राहत मिलने जा रही है क्योंकि इनके पापों का घड़ा अब फूट चुका है। भाटिया ने कहा,”अन्ना हजारे अरविंद केजरीवाल के ‘गुरु’ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल कहते थे कि अगर किसी व्यक्ति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगता है तो उसे सबसे पहले अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और जब वह सभी आरोपों से मुक्त हो जाए, तभी उसे अपना पद संभालना चाहिए लेकिन आज उससे ठीक उलटा कर रहे हैं।” भाटिया ने कहा, “ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं।”भाटिया ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे के आदर्शों के खिलाफ जाकर दिल्ली में शराब नीति बनाई। अब उन्हें कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले में गिरफ्तार उनकी पार्टी के अन्य नेताओं समेत इन सभी भ्रष्ट AAP नेताओं का होली मिलन सलाखों के पीछे होगा।बता दें कि कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालयने बीती रात करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। पिछले 18 महीने में शराब घोटाला केस में उनकी 16वीं गिरफ्तारी है। एक सप्ताह पहले ही तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को भी ईडी ने इसी मामले में गिरफ्तार किया था। उनसे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप सांसद संसजय सिंह की भी गिरफ्तारी हो चुकी है और ये सभी नेता तिहाड़ जेल में बंद हैं।