यूपी मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार आज खत्म हो सकता है। चर्चा है कि योगी कैबिनेट के विस्तार पर आज फैसला हो सकता है। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि योगी और राज्यपाल के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातचीत हो सकती है।माना जा रहा है लोकसभा चुनाव से पहले यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार कर बीजेपी समीकरण साधना चाहती है। इसके साथ ही सहयोगियों से किए गए वादों को पूरा कर नाराजगी दूर करना चाहती है।
इन्हें मिल सकती इस जगह
दरअसल बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से यूपी मंत्रिमंडल में नामों को लेकर मुहर लग चुकी है। सारी अड़चनें खत्म हो गई हैं। चर्चा है कि यूपी के मंत्रिमंडल विस्तार में नए चेहरों को भी जगह मिल सकती हैं। पूर्व में मंत्रिमंडल हिस्सा रहे बड़े चेहरे की भी वापसी की अटकलें है। इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान और आरएलडी कोटे से एक विधायक की एंट्री हो सकती है। बताया जा रहा है कि बीजेपी से भी एक-दो विधायकों की मंत्री पद पर वापसी हो सकती है।
बार-बार होती रही विस्तार की चर्चा
यूपी में काफी समय से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा होती रही है पर अब तक योगी कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है। देखा जाए तो ओमप्रकाश राजभर और सपा नेता दारा सिंह चौहान के भाजपा के साथ आने के साथ ही यूपी मंत्रिमंडल की विस्तार की चर्चा तेज हो गई थी। इन दोनों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की अटकलें सुर्खियों में रहीं। सहयोगी ओमप्रकाश राजभर कई बार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर समय और डेट फाइनल कर चुके हैं। इसके बावजूद भी अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो सका है।