विकसित भारत संकल्प यात्रा में दिखे नरेश टिकैत, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान संग संकल्प भी लिया

त्तर प्रदेश में किसानों के प्रभावशाली संगठन भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और किसान नेता नरेश टिकैत मुजफ्फरनगर के सिसौली में केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए और सबके साथ देश को विकसित बनाने की शपथ ली।इस सरकारी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और लोकल सांसद संजीव बालियान समेत नेता और अफसर मौजूद थे। बालियान खाप के प्रमुख चौधरी नरेश टिकैत का घर सिसौली ही है। नरेश टिकैत और उनके भाई राकेश टिकैत अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक चले 16 महीने लंबे किसान आंदोलन का चेहरा रहे हैं। सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद ये आंदोलन खत्म हुआ था। राकेश टिकैत इसके बाद देश भर में घूम-घूमकर बीजेपी और उसकी केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते रहे हैं।

किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले इसकी गारंटी करने के लिए अब एमएसपी कानून को लेकर पंजाब और हरियाणा में किसान फिर से आंदोलित होते दिख रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले कुछ किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली में आंदोलन की घोषणा कर दी है। किसान संगठनों और सरकार के बीच एमएसपी पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे माहौल में सरकार के कार्यक्रम में शामिल होने पर नरेश टिकैत ने कहा- “मैं नगर पंचायत सिसौली के आमंत्रण पर केंद्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहा। सरकार का कार्यक्रम था, ना कि किसी पार्टी विशेष का।”

योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को जब उत्तर प्रदेश में गन्ना का मूल्य 20 रुपया बढ़ाने का फैसला किया तो टिकैत बंधुओं ने इसे बहुत कम बताया। यूपी में किसानों से गन्ना 370 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी जाएगी। नरेश टिकैत ने इस पर कहा था कि कृषि यंत्र, कीटनाशक, जुताई, डीजल समेत खेती की चीजों के दाम बढ़ गए हैं। 20 रुपया बढ़ाने से किसानों की आय कैसे दोगुनी होगी। टिकैत ने कहा था कि खेती महंगी हो गई है इसलिए किसानों की कृषि लागत का सही आंकलन करके दाम तय करना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी जो 26 जनवरी तक चलेगी। इस यात्रा के जरिए केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यात्रा के तहत देश भर में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में अब तक योजना का लाभ उठा चुके लाभार्थियों से संवाद तो होता ही है, साथ में उनको स्कीम से जोड़ने की कोशिश होती है जो अब तक योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसी सिलसिले में मुजफ्फरनगर में सिसौली नगर पंचायत ने 16 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *