बिहार में कल का दिन अहम, बीजेपी ने फिर बुलाई विधायक दल की बैठक, नीतीश के घर भी जेडीयू मीटिंग

बिहार में सत्ता परिवर्तन की आहट के बीच बीजेपी ने रविवार को फिर से विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर भी जेडीयू के विधायक दल की बैठक होगी।

इससे पहले पटना स्थित बीजेपी दफ्तर में शनिवार शाम को भी पार्टी के विधायकों, सांसदों और एमएलसी की बैठक हुई। यह मीटिंग करीब तीन घंटे तक चली। पार्टी ने अपने सभी नेताओं और जनप्रतिनिधियों को पटना में ही रहने को कहा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने अपने सभी विधायकों से हस्ताक्षर ले लिए हैं। राज्य में महागठबंधन की सरकार टूटेगी और रविवार को नई सरकार के गठन की घोषणा हो जाएगी।

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आज की बैठक हुई, उसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। कल फिर से विधायकों और सांसदों को बीजेपी दफ्तर बुलाया गया है। सुबह 10 बजे से बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू होगी। इससे पहले पार्टी की कोर कमिटी के नेता आपस में मंथन करेंगे।

दूसरी ओर, जेडीयू के खेमे में भी हलचल तेज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार शाम में जेडीयू के कई विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात की। नीतीश ने भी रविवार सुबह 10 बजे अपने एक अणे मार्ग स्थित आवास पर विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है।

सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। इसके बाद वह राजभवन जाकर बीजेपी के समर्थन में एनडीए की सरकार के गठन का प्रस्ताव सौंपेंगे। बताया जा रहा है कि रविवार को ही नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही एनडीए की सरकार के मुखिया होंगे। बीजेपी से दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा है।

कहा ये भी जा रहा है कि नीतीश के घर होने वाली जेडीयू विधायक दल की बैठक में आम सहमति बनने के बाद बीजेपी के विधायक भी पहुंच जाएंगे। उसी बैठक को एनडीए विधायक दल की बैठक में तब्दील कर दिया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल से नई सरकार के गठन का अनुरोध किया जाएगा।

दूसरी ओर, जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने एनडीए की नई सरकार को अपना समर्थन दे दिया है। मांझी ने शनिवार शाम में अपने चारों विधायकों के साथ पटना में बैठक की। इसमें विधायकों के हस्ताक्षर लेकर नीतीश के नेतृत्व में नई एनडीए सरकार को अपना समर्थन पत्र बीजेपी को सौंप दिया। पार्टी को उम्मीद है कि नई सरकार में उनकी भी भागीदारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *