तो हज भवन में अस्पताल खुलवा दें; तेजस्वी पर गरजे गिरिराज, डिप्टी सीएम ने मंदिर पर उठाया था सवाल

राम मंदिर को लेकर तेजस्वी यादव के एक बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने पूछा है कि क्या तेजस्वी यादव हज भवन को अस्पताल बना देंगे? भाजपा नेता ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी जुबानी हमला किया है।

कहा है कि जब राम भक्तों पर अयोध्या में गोली चली थी तो लालू प्रसाद ने मुलायम सिंह का समर्थन किया था। भव्य राम मंदिर राम मंदिर इन लोगों की आंखों में कर रहा है। बुधवार को तेजस्वी यादव ने मधुबनी में एक कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर और नरेंद्र मोदी पर बयान दिया था। 22 जनवरी को अयोध्या में पीएम मोदी के हाथों राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

दिल्ली में एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए तेजस्वी यादव के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे इस बात का कोई आश्चर्य नहीं है कि वे लोग हिंदुओं के बारे में अपमानजनक बोलते हैं। उनका रुटीन हो गया है। अयोध्या में जब राम भक्तों पर गोली चली थी तो लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह का समर्थन किया था। राम मंदिर नहीं बने इसके लिए विपक्ष के दलों ने वर्षों तक कोर्ट में फील्डिंग की। अब जबकि संवैधानिक व्यवस्था के तहत भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है तो इन लोगों के आंखों में चुभ रहा है क्योंकि ये लोग बरसों से हिंदू आस्था पर चोट करते रहते हैं। ऐसा करने में इन्हें आनंद मिलता है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि मुगलों के अलावे अन्य विदेशी आक्रांताओं और लुटेरों ने सैकड़ो वर्षों तक सनातन सभ्यता संस्कृति पर हमला किया। वर्षों के संघर्ष के बाद अब वह समय आया है जब राम मंदिर के रूप में सनातन का पुनर्जागरण हो रहा है। तेजस्वी यादव चाह रहे हैं कि इसमें कोई व्यवधान पैदा हो जा। मैं तेजस्वी जी से पूछना चाहता हूं कि हज करने वालों की सहायता के लिए जो पैसा खर्च होता है उस पर कुछ सलाह देंगे। क्या आप हज भवन को अस्पताल बना देंगे? इफ्तार पार्टी में कई दिनों तक जो बड़े खर्च होते हैं उससे कुछ गरीबों को खिलाएंगे?

गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाना विपक्षी दलों और इंडी गठबंधन का मिशन बन गया है। उनके मंत्री ने रामायण को गाली दिया। उनके विधायकों ने मातृ स्वरूपा देवी सरस्वती और देवी दुर्गा के बारे में गलत बात कही। इन लोगों में इतनी हिम्मत नहीं है कि कभी मोहम्मद साहब के ऊपर कोई टिप्पणी करके दिखाएं। वोट के लालच में हिंदू आस्था पर चोट पहुंचाना और मुस्लिम तुष्टिकरण करना इनकी कार्य संस्कृति बन गई है।

बुधवार को तेजस्वी यादव पूर्व सांसद की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मधुबनी गए थे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ऐसे कहते हैं कि राम जी का घर बनवा दिए। अरे उन्हें इसकी इच्छा होती तो जगह जगह महल बनवा लेते। उन्हें मोदी जी की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जब बीमार पड़ेंगे तो मंदिर जाएंगे या अस्पताल। जब पढ़ाई की जरूरत होगी तो स्कूल जाएंगे या मंदिर। भूख लगने पर मंदिर जाएंगे तो खाना मिलेगा क्या? उल्टे वहां दान मांग लेंगे। पैर कट जाएगा तो मंदिर जाकर पंडित को दिखाइएगा कि अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाइएगा? तेजस्वी के इस बयान पर सियासत गर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *