INDIA गठबंधन का सीट बंटवारा बना रोचक, नीतीश से मिले डी राजा, सीपीआई का बिहार की 3 लोकसभा पर दावा

स साल लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में इंडिया गठबंधन का सीट बंटवारे का मुद्दा रोचक बनता जा रहा है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने बिहार की तीन लोकसभा सीटों पर दावा ठोक दिया। इसमें बेगूसराय, बांका और मधुबनी लोकसभा क्षेत्र शामिल है। सीपीआई इसमें से कम से कम बेगूसराय लोकसभा सीट पर जरूर लड़ना चाहती है।

सीपीआई महासचिव डी राजा इंडिया गठबंधन की नेशनल कोऑडिनेशन कमेटी के सदस्य भी हैं। उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। सीपीआई से मिली जानकारी के मुताबिक मुलाकात के दौरान डी राजा ने भाजपा और एनडीए के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरने की बात कही।

बिहार में सीपीआई की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए तीन सीटों पर दावा किया गया, जिसमें से बेगूसराय पर सबसे अधिक तवज्जो है। डी राजा मंगलवार को डिप्टी सीएम एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से भी मिलेंगे और अपना प्रस्ताव सौंपेंगे। बता दें कि बेगूसराय में पिछली बार सीपीआई के टिकट पर कन्हैया कुमार ने चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें बीजेपी के गिरिराज सिंह से हार का सामना करना पड़ा था।

दूसरी ओर, सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार और लालू यादव की ओर से कांग्रेस को बिहार में सीट बंटवारे का प्रस्ताव सौंपा गया है। इसमें आरजेडी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि कांग्रेस को पांच और सीपीआई माले को एक सीट देने की बात कही गई है। यानी कि सीपीआई और सीपीएम को एक भी सीट नहीं मिलेगी। अब सीपीआई महासचिव खुद जेडीयू और आरजेडी के शीर्ष नेताओं से मिलकर अपना दावा ठोक रहे हैं। ऐसे में इंडिया गठबंधन का सीट बंटवारा रोचक होता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *